इस लेख में विषय से सम्बन्धित सभी जानकारी मिलेगी जैसे कि – जल विद्युत ऊर्जा ( Hydroelectric Power ) । तो चलिए आगे जानते है इन सभी प्रश्नों के बारे में ” प्रश्नोत्तर “।
विषय सूची
जल विद्युत ऊर्जा ( Hydroelectric Power )
जल विद्युत / पनबिजली ऊर्जा — नदियों के ऊपर बाँध बना कर जल को इकट्ठा किया जाता है । इकट्ठे किए जल को टरबाइन पर गिराया जाता है . जिससे टरबाइन चलता है और बिजली बनती है ।
जलविद्युत के लाभ ( Benefits of Hydropower )
यह सस्ती होती है । इससे प्रदूषण नहीं होता है । यह ऊर्जा का नवीकरणीय स्रोत है ।
बाँधों से लाभ ( Benefits of Dams )
यह बाढ़ को रोकता है । इकट्ठा हुआ जल खेतों की सिंचाई के काम आता है ।
बाँधों से हानि ( Loss From Dams )
इससे बड़े पैमाने पर विस्थापन ( पुनवास ) समस्या उत्पन्न होती है । इससे पर्यावरण का संतुलन बिगड़ जाता है । जीव – जन्तुओं के आवास डूब जाते हैं । यह खर्चीला होता है ।
भारत के कुछ प्रुमख जल विद्युत केन्द्र
बाँध
- दामोदर घाटी निगम ( कई बाँध हैं )
- भाखड़ा – नांगल रिहन्द हीरा कुंड ( विश्व का सबसे लम्बा बाँध )
- नागार्जुन बगलिहार सरदार सरोवर / नर्मदा टिहरी
नदी
- दामोदर ( झारखण्ड )
- सतलुज ( हिमाचल प्रदेश – पंजाब )
- रिहन्द ( उत्तर प्रदेश महानदी ( ओडिशा )
- कृष्णा ( आन्ध्र प्रदेश )
- चिनाब ( जम्मू और कश्मीर )
- नर्मदा ( मध्य प्रदेश )
- भागीरथी और भिलांगना ( उत्तराखण्ड )
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि इस लेख में दी गई सभी जानकारी जैसे — जल विद्युत ऊर्जा ( Hydroelectric Power ). आदि प्रश्नों के उत्तर अच्छी तरह समझ गए होंगे । अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं. [धन्यवाद]
Read Other »
- ऊर्जा क्या है? ( Oorja kya hai )
- ऊर्जा किसे कहते है? ( Oorja Kise Kahate Hai )
- प्राकृतिक गैस क्या है? ( Praakrtik Gais Kya Hai )
- भौतिक परिवर्तन किसे कहते हैं? परिभाषा, उदाहरण! ( Bhautik Parivartan )
- घर्षण किसे कहते हैं? परिभाषा, लाभ एवं हानि! ( Gharshan Kise Kahate Hain )
- पृथक्करण क्या है? परिभाषा, विधि! ( Prthakkaran Kya Hai )
- जल संरक्षण क्या है? उपाय, प्रमुख संस्थाएं! ( Jal Sanrakshan Kya Hai )
- ग्रसनी क्या है? परिभाषा, आंतरिक संरचना ( Grasanee kya hai )