You are currently viewing सौर ऊर्जा किसे कहते हैं? (Saur Oorja kise kahate hain)

सौर ऊर्जा किसे कहते हैं? (Saur Oorja kise kahate hain)

सौर ऊर्जा किसे कहते हैं? (What is solar energy)

सौर ऊर्जा सूर्य की ऊष्मा और प्रकाश से हमें प्राप्त ऊर्जा को सौर सेल कहते हैं । इस ऊर्जा को सौर सेलों द्वारा विद्युतीय ऊर्जा (electrical energy) में परिवर्तित किया जाता है , सौर सेल सिलिकन और गैलियम के बने होते हैं । यह उष्णकटिबंधीय देश (tropical country) के लिए बहुत ही उपयोगी होती है , क्योंकि इन देशों में सोलर ऊर्जा भरपूर मात्रा में उपलब्ध होती है ।

सौर ऊर्जा का उपयोग (Use of solar energy)

  1. इसका उपयोग खाना बनाने में ( सौर कुकर द्वारा ) ।
  2. पानी गर्म करने में ( सौर वॉटर हीटर द्वारा ) ।
  3. प्रकाश उत्पन्न करने में ।
  4. बिजली बनाने ( फोटोवॉल्टेयिक सेलों द्वारा ) में किया जाता है ।

सौर ऊर्जा के लाभ (Benefits of solar energy)

  • यह नवीकरणीय ऊर्जा का स्रोत है ।
  • इससे प्रदूषण नहीं होता है ।
  • सूर्य बड़े स्तर पर उपलब्ध है।
  • सौर पैनल को कम रखरखाव की आवश्यकता हैं।
  • यह पर्यावरण के अनुकूल है।
  • यह लगभग पूरे साल मिलता है ।
  • इससे बिजली उत्पन्न किया जाता है , जिसे बिजली से होने वाले विभिन्न कामों में उपयोग किया जा सकता है ।

सौर ऊर्जा से हानि (loss of solar energy)

  • यह केवल दिन में उपलब्ध होता है ।
  • इससे से रात के समय ऊर्जा नहीं उत्पन्न कर सकते है।
  • वर्षा और शीत ऋतु में इसकी उपलब्धता कम हो जाती है ।
  • ऊर्जा के अन्य साधनों की तुलना में इस ऊर्जा का उत्पादन काफी कम है।
  • यह खर्चीला है ।

भारत में वर्ष 2011 में जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय सोलर मिशन की शुरूआत की गई । सूर्य में नाभिकीय संलयन (atom fusion) होती है । सूर्य में मौजूद हाइड्रोजन का संलयन के कारण ऊर्जा पैदा हीलियम में होता है ।

Read Other—