You are currently viewing मिश्रण क्या है? परिभाषा एवं प्रकार! ( Mishran Kya Hai )

मिश्रण क्या है? परिभाषा एवं प्रकार! ( Mishran Kya Hai )

मिश्रण क्या है? ( What is a Mixture )

मिश्रण क्या है :— दो या दो से अधिक तत्त्वों या यौगिकों के योग से बनने वाले पदार्थ को मिश्रण ( Mixture) कहा जाता है । ये किसी भी अनुपात में बिना रासायनिक संयोग से बनते हैं । इनके घटकों ( अवयव ) को सरल भौतिक तरीकों से अलग किया जा सकता है ।

उदाहरण :— वायु , दूध , स्याही . , पेंट , कोयला , रक्त , मक्खन , धुआँ आदि ।

मिश्रण के प्रकार ( Type of Mixture )

मिश्रण 2 प्रकार के होते हैं ; ( 1 ). समांग मिश्रण , ( 2 ). असमांग मिश्रण

( 1 ). समांग मिश्रण ( Homogeneous Mix )

 समांग मिश्रणों के घटक एक दूसरे के साथ पूरी से तरह घुले हुए होते हैं । और इन मिश्रणों का संघटन एक समान होता है ।

उदाहरण :— नमक और जल का मिश्रण , चीनी और पानी का मिश्रण , वायु , नींबू – पानी , पीतल , कांसा ( काँस्य ) आदि ।

नोट केवल बिलयन और मिश्रित धातु ही समांग मिश्रण होता है ।

विलयन ( Merger ) :— विलयन एक समांग मिश्रण होता है । विलयन में जो पदार्थ अधिक मात्रा में होता है उसे विलायक कहते हैं और जो पदार्थ कम मात्रा में होता है उसे विलेय कहते हैं । विलेय का विघटन दर तापमान के बढ़ने पर बढ़ता है एवं तापमान के कम होने पर घटता है ।

उदाहरण :— नमक और जल का विलयन इस मिश्रण में जल विलायक है और नमक विलेय है । जल को सार्वधिक विलायक कहा जाता है ।

मिश्रित धातु ( Mixed Metal ) :— मित्रित धातु , धातुओं का समांग मिश्रण होता है । मिश्रित धातु के गुण उसके घटकों के गुण से अलग होते हैं । 

( 2 ). असमांग मिश्रण ( Heterogeneous Mixture )

इन मिश्रणों के घटक एक – दूसरे के साथ पूरी तरह से घुले हुए नहीं होते हैं । और इन मिश्रणों का संघटन एक समान नहीं होता है । इन मिश्रणों के घटकों को आसानी से अलग किया जा सकता है । उदाहरण :— चीनी और रेत का मिश्रण , दूध , रक्त , पेट्रोलियम , मिट्टी , मक्खन आदि ।

निलम्बन ( Suspension ) :— ये वे असमांग मिश्रण हैं , जिनमें ठोस कण तरल और द्रव में पूरी तरह से नहीं घुल पाते हैं । और ठोस कण खुली आँखों से दिखाई देते हैं । उदाहरण :— चॉक और पानी का मिश्रण , आटा और पानी का मिश्रण आदि ।

कोलाइड ( Colloid ) :— ये वे विलयन हैं , जिनमें ठोस कण खुली आँखों से दिखाई नहीं देते हैं । और इसके कण आसानी से छननी के आर – पार जा सकते हैं । उदाहरण :— दूध , रक्त , जेली , स्याही , धुंध आदि ।

नोट मिश्रित धातु मिश्रित धातु , धातुओं का समांग मिश्रण होता है । मिश्रित धातु के गुण उसके घटकों के गुण से अलग होते हैं ।

तो दोस्तों मुझे आशा है कि, इस लेख में दी गई सभी जानकारी जैसे — मिश्रण क्या है? परिभाषा एवं प्रकार! ( Mishran Kya Hai ). आदि प्रश्नों के उत्तर आपको अच्छी तरह से समझ आ गया होगा । अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं. [धन्यवाद़]

Read More—