You are currently viewing घर्षण किसे कहते हैं? परिभाषा, लाभ एवं हानि! ( Gharshan Kise Kahate Hain )

घर्षण किसे कहते हैं? परिभाषा, लाभ एवं हानि! ( Gharshan Kise Kahate Hain )

घर्षण किसे कहते हैं? ( What is Friction )

घर्षण किसे कहते हैं :— हम देखते हैं कि वाहनों के टायर घिस जाते हैं । हम नये जूते लाते हैं , पहनते हैं और कुछ दिनों बाद देखते हैं कि उसके सोल घिस जाते हैं । हम गीले या चिकने फर्श पर आसानी से नहीं चल सकते हैं । चिकने कागज पर लिखना मुश्किल होता है , ये सभी क्रियायें घर्षण होने के कारण ही होती हैं । दो वस्तुएँ एक – दूसरे के सम्पर्क में आने से उनके बीच में एक बल लगता है जो उसकी गति को रोकता है , जिसे घर्षण बल ( Frictional Force ) कहते कहते हैं । घर्षण के दौरान ऊष्मा उत्पन्न होती है । घर्षण हमारे लिए लाभकारी भी है और हानिकारक भी है ।

घर्षण किसे कहते हैं

घर्षण के लाभ ( Benefits of Friction )

  • घर्षण न होने पर हम फिसल जाते हैं ।
  • घर्षण के कारण ही भवनों का निर्माण हो पाता है ।
  • टायरों और सड़कों के बीच में घर्षण लगने के कारण ही वाहन रुक जाते हैं ।
  • घर्षण के कारण ही मनुष्य चल पाता है ।
  • घर्षण के कारण ही हम कागज , बोर्ड आदि पर लिख पाते हैं ।
  • घर्षण के कारण ही हम धागे में गाँठ बाँध पाते हैं ।
  • घर्षण के कारण ही माचिस की तीली जलती है ।

घर्षण से हानि ( Loss from Friction )

  • घर्षण के कारण चीजे घिस जाती हैं ।
  • मशीनों में बॉल बेयरिंग का उपयोग किया जाता है ।
  • घर्षण कम करने के उपाय मशीनों में तेल या स्नेहक का उपयोग किया जाता है ।
  • कैरम बोर्ड पर पाउडर छिड़का जाता है ।
  • सूटकेसों में रोलर ( पहिये ) लगा दिये जाते हैं ।
  • घर्षण के कारण मशीनें और उनके कल – पुर्जे खराब हो जाते हैं ।
  • दरवाजों के कब्जों में तेल डाला जाता है ।

तो दोस्तों मुझे आशा है कि, इस लेख में दी गई सभी जानकारी जैसे — घर्षण किसे कहते हैं? परिभाषा, लाभ एवं हानि! ( Gharshan Kise Kahate Hain ) आदि प्रश्नों के उत्तर आपको अच्छी तरह से समझ आ गया होगा । अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं. [धन्यवाद़]

Read More—