विषय सूची
ऊर्जा क्या है? ( What is energy )
ऊर्जा क्या है? What is energy : जिस तरह जीव-जन्तुओं को जीवन जीने के लिए ऊर्जा की आवश्यकता होती है , जो उन्हें भोजन से मिलती है । इसी तरह वाहनों के चलने के लिए , मशीनों के चलने के लिए , भोजन पकाने के लिए , बल्ब जलाने के लिए , बिजली बनाने के लिए , उद्योगों के लिए , कल-कारखानों आदि के लिए ऊर्जा की आवश्यकता होती है । वाहनों के चलने के लिए पेट्रोल , डीजल , गैस से ऊर्जा मिलती है । भोजन पकाने के लिए लकड़ी , कोयला , उपले , गैस आदि से ऊर्जा मिलती है ।
ऊर्जा के स्रोत ( Sources of Energy )
बिजली बनाने के लिए ऊर्जा के स्रोत वह पदार्थ हैं जिससे हम लम्बे समय तक आवश्यक ऊर्जा प्राप्त कर सकते हैं , ऊर्जा का स्त्रोत कहलाता है । बिजली बनाने के लिए ऊर्जा के स्रोत है ; कोयला , पानी , सूरज का प्रकाश ( सौर ऊर्जा ) , पवन ऊर्जा आदि । कल-कारखानों , उद्योगों में कोयला , डीजल , बिजली से ऊर्जा मिलती है । ऊर्जा के स्रोत हम ने देखा कि हमें ऊर्जा लकड़ी , कोयला , पेट्रोल , डीजल , सूर्य , पवन , जल आदि से प्राप्त होती है । अतः ये सभी ऊर्जा के स्रोत हैं ।
ऊर्जा के स्रोत की विशेषताएं ( Features of the source of energy )
ऊर्जा के स्त्रोतों की प्रमुख विशेषताएं हैं ;
- ये प्रचुर मात्रा में उपलब्ध होने चाहिए ।
- इनका भण्डारण , संवहन और प्रयोग आसान होना चाहिए है ।
- ये सस्ते होने चाहिए ।
- इनका ऊष्मीय मान अधिक होना चाहिए ।
- इनसे हानिकारक गैसों की उत्पत्ति नहीं होनी चाहिए ।
ऊर्जा के स्रोतों का वर्गीकरण ( Classification of sources of energy )
ऊर्जा के स्रोतों को दो आधार पर वर्गीकृत किया जाता है ;
- समय :— ऊर्जा के स्रोत कितने समय से उपयोग में हैं ।
- उपयोग :— एक बार उपयोग हो जाने के बाद उनका दुबारा उपयोग किया जा सकता है कि नहीं ।
समय के आधार पर ऊर्जा के स्रोत 2 प्रकार के होते हैं ;
( 1 ). परंपरागत स्त्रोत ( Traditional sources )
इनका उपयोग बहुत लम्बे समय से हो रहा है । उदाहरण : कोयला , पेट्रोल , गैस , पवन ऊर्जा , पनबिजली , लकड़ी , उपले आदि ।
( 2 ). गैर – परंपरागत स्रोत ( Non-Traditional Sources )
इनका उपयोग कुछ समय से ही हो रहा है । उदाहरण : सौर ऊर्जा , भूतापीय ऊर्जा , ज्वारीय ऊर्जा और परमाणु ऊर्जा
उपयोग के आधार पर ऊर्जा के स्रोत ( Sources of Energy by use )
उपयोग के आधार पर ऊर्जा के स्रोत दो प्रकार के होते हैं ;
नवीकरणीय / अक्षय ( Renewable / Renewable )
ये एक बार उपयोग होने बाद दुबारा भी उपयोग हो सकते हैं । इनके भण्डार समाप्त नहीं होंगे । इनसे प्रदूषण नहीं होता है । उदाहरण : सूर्य , पवन , भूतापीय , ज्वारीय जल विद्युत और बायोगैस आदि ।
अनवीकरणीय ( Non-Renewable )
ये एक बार उपयोग होने के बाद दुबारा उपयोग नहीं हो सकते इनके भण्डार समाप्त हो जायेंगे । उदाहरण : इनसे प्रदूषण होता है लकड़ी , कोयला , पेट्रोल , डीजल , परमाणु ऊर्जा और गैस आदि ।
Read Other—
- पेट्रोलियम किसे कहते हैं? ( Petroliyam Kise Kahate Hain )
- भौतिक और रासायनिक परिवर्तन में अन्तर? ( Bhautik Aur Raasaayanik )
- ग्रासनली की संरचना? ( Graasanalee kee sanrachana )
- जैव सन्तुलन क्या है? ( Jaiv santulan kya hai )
- जीव विज्ञान क्या है? परिभाषा एवं प्रकार ( Jeev vigyaan kya hai )
- प्राचीन भारत का इतिहास? ( Praacheen Bhaarat ka Itihaas )
- आनुवंशिकता किसे कहते है? ( Aanivanshikta kise kahate hai )
- भारतीय व्यंजन क्या है? ( Bhaarateey vyanjan kya hai )