You are currently viewing प्राकृतिक गैस क्या है? ( Praakrtik Gais Kya Hai )

प्राकृतिक गैस क्या है? ( Praakrtik Gais Kya Hai )

प्राकृतिक गैस क्या है? ( What is Natural Gas )

प्राकृतिक गैस क्या है What is Natural Gas — यह कई गैसों का मिश्रण है जिसमें मुख्यतः मिथेन होती है तथा 0 – 20 % तक अन्य उच्च हाइड्रोकार्बन जैसे – इथेन गैसें होती हैं । प्राकृतिक गैस ईंधन का प्रमुख स्रोत है । यह अन्य जीवाश्म ईंधनों के साथ पायी जाती है । यह हजारों करोड़ों साल पहले धरती के अन्दर जमें हुये मरे हुये जीवो के सडे गले पदार्थ से बनती है । यह गैसीय अवस्था मे पाई जाती है । सामान्यत यह मेथेन , एथेन , प्रोपेन , ब्युटेन , पेन्टेन का मिश्रण है , जिसमे मिथेन 80 – 90% तक होती है । यह तेलकूपों यानी तेल के कुओं से पेट्रोलियम के साथ प्राप्त होती है । कुछ तेलकूपों से तो केवल प्राकृतिक गैस ही निकलती है । इसका मुख्य संघटक मीथेन ( 90 % ) होता है भारत में मुम्बई हाई , जैसलमेर , कृष्णा – गोदावरी डेल्टा और त्रिपुरा में प्राकृतिक गैस पाई जाती है ।

प्राकृतिक गैस का उपयोग ( Use of Natural Gas )

  • खाद के निर्माण में ।
  • विद्युत को बनाने में ।
  • नगरीय गैस के वितरण में ।
  • घरेलु गैस के उपयोग में ।
  • वाहनों के ईंधन के रूप में ।
  • कारखानों में ईंधन के रूप में ।

संपीड़ित प्राकृतिक गैस ( Compressed Natural Gas )

यह प्राकृतिक गैस को उच्च दाब पर दबाने से प्राप्त होती है । इसका मुख्य घटक मीथेन है । यह वाहनों में ईंधन के रूप में प्रयोग की जाती है । इससे प्रदूषण नहीं होता है क्योंकि इसके जलने पर धुआं नहीं निकलता है । इसका उपयोग उद्योगों में भी होता है ।

जीवाश्म ईंधन ( Fossil Fuel )

वे ईंधन जो पृथ्वी के अन्दर पौधों और जानवरों के अवशेषों पर ताप और दाब के प्रभाव से बनते हैं , जीवाश्म ईंधन कहलाते हैं । इनको बनने में हजारों साल लग जाते हैं । यह अवसादी चट्टानों में पाये जाते हैं । इनका निक्षेप ( संग्रहण ) एक दिन खत्म हो सकता है इसलिए हमें इनका उपयोग उचित रूप से करना चाहिए और व्यर्थ नहीं करना चाहिए कोयला , पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस जीवाश्म ईंधन हैं ।

Read Other—