You are currently viewing कोयला क्या है? ( Koyala Kya Hai )

कोयला क्या है? ( Koyala Kya Hai )

कोयला क्या है? ( What is Coal )

कोयला क्या है? कोयला एक ठोस कार्बनिक पदार्थ है जिसको ईंधन के रूप में प्रयोग में लाया जाता है। ऊर्जा के प्रमुख स्रोत के रूप में कोयला अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं। कुल प्रयुक्त ऊर्जा का 35% से 40% भाग कोयलें से प्राप्त होता हैं। कोयले से अन्य दहनशील तथा उपयोगी पदार्थ भी प्राप्त किए जाते हैं। ऊर्जा के अन्य स्रोतों में पेट्रोलियम तथा उसके उत्पाद का नाम सर्वोपरि है। विभिन्न प्रकार के कोयले में कार्बन की मात्रा अलग-अलग होती है। यह बहुत पुराना ऊर्जा का स्त्रोत है । यह पृथ्वी की भूपर्पटी में पाया जाता है । इसका निर्माण वनस्पतियों के दबाने से हुआ है । इसका मुख्य घटक कार्बन होता है । साधारणतया लकड़ी के अंगारों को बुझाने से बचे रहे जले हुए अंश को ‘ कोयला ‘ कहा जाता है।

कोयले  के प्रकार ( Types of Coal )

यह चार प्रकार का होता है ;

  1. पीट
  2. लिग्नाइट ( भूरा कोयला ) ,
  3. बिटुमिनस ( घरेलू कोयला ) और
  4. एन्थ्रासाइट ( सख्त कोयला )
  • पीट सबसे घटिया और एन्थ्रासाइट सबसे बढ़िया कोयला होता है ।
  • सबसे ज्यादा उपयोग बिटुमिनस कोयले का होता कोयले के

कोयले का उपयोग ( Use of Coal )

  • इसका उपयोग खाना पकाने के लिए होता है ।
  • इसका उपयोग ताप बिजली घरों में होता है ।
  • इससे कोक , कोलतार और कोल गैस प्राप्त किया जाता है ।
  • भारत में पश्चिम बंगाल ( रानीगंज ) और झारखण्ड ( झरिया , धनबाद , बोकारो ) प्रमुख कोयला उत्पादक राज्य हैं ।
  • भारत में एन्थ्रासाइट कोयला जम्मू और कश्मी में मिलता है ।

कोयले का प्रकार और कार्बन की मात्रा

नमीरहित कार्बन की मात्रा के आधार पर कोयले को निम्नलिखित चार प्रकारो मे बांटा गया हैं ;

  1. पीट : 30 %
  2. लिग्नाइट : 38-40 %
  3. बिटुमिनसः 65-70 %
  4. एन्थ्रासाइट : 94-98 %

जीवाश्म ईंधन ( Fossil Fuel )

वे ईंधन जो पृथ्वी के अन्दर पौधों और जानवरों के अवशेषों पर ताप और दाब के प्रभाव से बनते हैं , जीवाश्म ईंधन कहलाते हैं । इनको बनने में हजारों साल लग जाते हैं । यह अवसादी चट्टानों में पाये जाते हैं । इनका निक्षेप ( संग्रहण ) एक दिन खत्म हो सकता है इसलिए हमें इनका उपयोग उचित रूप से करना चाहिए और व्यर्थ नहीं करना चाहिए कोयला , पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस जीवाश्म ईंधन हैं ।

Read Other—