You are currently viewing ऊर्जा किसे कहते है? ( Oorja Kise Kahate Hai )

ऊर्जा किसे कहते है? ( Oorja Kise Kahate Hai )

इस लेख में विषय से सम्बन्धित सभी जानकारी मिलेगी जैसे कि – ऊर्जा किसे कहते है? ( What is Energy ) आदि । तो चलिए आगे जानते है इन सभी प्रश्नों के बारे में ” उत्तर “

ऊर्जा किसे कहते है? ( What is Energy )

परिभाषा ( Definition ) — किसी वस्तु के काम करने की क्षमता को उस वस्तु की ऊर्जा ( Energy ) कहते हैं । ऊर्जा दो प्रकार की होती है : ( 1 ). गतिज ऊर्जा , ( 2 ). स्थितिज उर्जा

( 1 ). गतिज ऊर्जा ( Kinetic Energy )

किसी वस्तु की गति के कारण उत्पन्न हुए ऊर्जा को गतिज ऊर्जा कहते हैं ।

( 2 ). स्थितिज उर्जा ( Potential Energy )

किसी वस्तु की अवस्था या स्थिति के कारण उत्पन्न हुए ऊर्जा को स्थितिज ऊर्जा कहते हैं ।

ऊर्जा संरक्षण के नियम ( Law of Conservation of Energy )

इसका न तो निर्माण किया जा सकता है और ना ही विनाश किया जा सकता है । ऊर्जा का केवल एक रूप से दूसरे रूप में स्थानांतरण होता है ।

ऊर्जा स्थानांतरण

वस्तु ऊर्जा का स्थानांतरण लाऊड स्पीकर कोयले का ऊर्जा का स्थानांतरण विद्युत ऊर्जा का ध्वनि ऊर्जा में रासायनिक ऊर्जा का ऊष्मा ऊर्जा में जलना बल्ब का जलना विद्युत ऊर्जा का प्रकाश और ऊष्मा ऊर्जा में सौर सेल एल.पी.जी. का जलना प्रकाश ऊर्जा का विद्युत ऊर्जा में रासायनिक ऊर्जा का

ऊष्मा ऊर्जा में ऊर्जा का SI मात्रक है : जूल

ऊर्जा के स्रोत ( Sources of Energy )

रॉकेट में प्रयोग होने वाली ऊर्जा के स्रोत —

  • द्रवित ऑक्सीजन या
  • द्रवित हाइड्रोजन या
  • हाइड्रोजन पेरोक्साइड ( H2 , O2 , )

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि इस लेख में दी गई सभी जानकारी जैसे — ऊर्जा किसे कहते है? ( What is Energy ) . आदि प्रश्नों के उत्तर अच्छी तरह समझ गए होंगे । अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं. [धन्यवाद]

Read Other—