You are currently viewing पेट्रोलियम किसे कहते हैं? ( Petroliyam Kise Kahate Hain )

पेट्रोलियम किसे कहते हैं? ( Petroliyam Kise Kahate Hain )

पेट्रोलियम किसे कहते हैं? ( What is Petroleum )

पेट्रोलियम किसे कहते हैं? — तेल यह गाढ़े रंग का काला बदबूदार द्रव होता है । यह जमीन के नीचे जीव – जन्तुओं के दबने से बनता है । इससे कई सारे उत्पाद मिलते हैं । इससे उत्पाद प्राप्त करने के लिए इसको रिफाइनरी , तेलशोधन कारखाना , परिष्करणशाला में भेजा जाता है । जहां पर प्रभाजी आसवन विधि द्वारा इससे विभिन्न उत्पाद प्राप्त किये जाते हैं ; जैसे कि , मोम , वेसलीन , स्नेहक ( ग्रीस ) , डीजल , पेट्रोल , मिट्टी का तेल , पेट्रोल और गैस आदि , इसलिए इसको काला या तरल सोना भी कहा जाता है ।

कच्चे तेल की संरचना और मांग के अनुसार रिफाइनरियां पेट्रोलियम उत्पादों को विभिन्न मात्राओं में उत्पादित कर सकती हैं । तेल उत्पादों का सबसे अधिक मात्रा में उर्जा वाहकों के रूप में इस्तेमाल किया जाता है ; जैसे कि , इंधन तेल तथा गैसोलीन यानी पेट्रोल के विभिन्न प्रकार इन उर्जा – वाहक ईंधनों में गैसोलीन यानी पेट्रोल , जेट ईंधन , डीजल ईंधन , गरमाने वाला तेल , तथा भारी ईंधन तेल शामिल होते हैं या मिश्रित करके इन्हें बनाया जा सकता है ।

पेट्रोलियम मिलता है ( भारत में )

भारत में पेट्रोलियम मुख्यतः असम , गुजरात , मुम्बई हाई और कृष्णा – गोदावरी डेल्टा में मिलता है ।

पेट्रोलियम का प्रमुख परिष्करणशालाएं ( भारत में )

पानीपत , मथुरा , बरौनी , डिग्बोई , बड़ोदरा , भड़ौच , कोच्चि और मंगलुरु में स्थित हैं

पेट्रोलियम का उपयोग ( Use of Petroleum )

  • प्लास्टिक
  • डामर और पेंट बनाने में
  • ड्राइ – क्लीनिंग में भी किया जाता है ।
  • इससे औषधियाँ भी बनाई जाती हैं ।

द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस ( Liquified Petroleum Gas )

  • यह दाब पर द्रवित की गई पेट्रोलियम गैस होती है ।
  • इससे मीथेन का उत्सर्जन नहीं होता है ।
  • इसका मुख्य संघटन ब्यूटेन होता है ।
  • यह रंगहीन , गंधहीन और ज्वलनशील होती है ।
  • इसमें ईथेन और प्रोपेन गैसें भी होती हैं ।
  • इसक ऊष्मीय मान उच्च होता है ।
  • इसके रिसाव का पता लगाने के लिए इसमें इथाईल मरकेप्टन नामक दुर्गंधयुक्त यौगिक मिलाया जाता है ।
  • इससे प्रदूषण नहीं होता है ।

Read Other—