You are currently viewing प्रकाश क्या है? परिभाषा, प्रकार, ग्रहण! ( Prakaash kya hai )

प्रकाश क्या है? परिभाषा, प्रकार, ग्रहण! ( Prakaash kya hai )

प्रकाश क्या है? ( What is light )

प्रकाश क्या है : प्रकाश एक प्रकार की ऊर्जा है जो हमें किसी वस्तु को देखने में मदद करता है । जब किसी वस्तु पर प्रकाश पड़ता है तब प्रकाश उस वस्तु से टकराकर हमारी आँखों पर आता है और हम उस वस्तु को देख लेते हैं ।

प्रकाश के आधार पर वस्तुएँ ( Objects based on light )

सभी वस्तुओं का अपना प्रकाश नहीं होता है । कुछ वस्तुएँ अपने प्रकाश का उत्सर्जन करती हैं तो कुछ वस्तुएँ नहीं ।

प्रकाश उत्सर्जन के आधार पर वस्तुएँ दो प्रकार की होती है : ( 1 ). दीप्त पिण्ड ( Bright body ) , ( 2 ). अदीप्त पिण्ड ( Dark body ) ।

( 1 ). दीप्त पिण्ड ( Bright body )

• ये वस्तुएँ अपने प्रकाश का उत्सर्जन करती है ।
उदाहरण — तारे , टार्च , बल्ब आदि ।

( 2 ). अदीप्त पिण्ड ( Dark body )

• ये वस्तुएँ अपने प्रकाश का उत्सर्जन स्वयं नहीं करती हैं ।
• ये वस्तुएँ दीप्त पिण्ड के प्रकाश की पावन के कारण दिखाई देती हैं ।
उदाहरण — ग्रह , उपग्रह , मेज , या आदि ।

वस्तुओं के प्रकार ( Types of objects )

हम कुछ वस्तुओं के आर – पार देख सकते हैं तो कुछ वस्तुओं के आर – पार नहीं । किन वस्तुओं में से प्रकाश आर – पार जा सकता है और किन वस्तुओं में से नहीं , इस आधार पर वस्तुएँ 3 प्रकार की होती है : ( 1 ). पारदर्शी वस्तुएँ ( Transparent objects ) , ( 2 ). अपारदर्शी वस्तुएँ ( Opaque objects ) , ( 3 ). पारभासी वस्तुएँ ( Translucent objects ) ।

( 1 ). पारदर्शी वस्तुएँ ( Transparent objects )

इन वस्तुओं में से प्रकाश आर – पार जा सकता है ।
उदाहरण — काँच

( 2 ). अपारदर्शी वस्तुएँ ( Opaque objects )

• इन वस्तुओं में से प्रकाश आर – पार नहीं जाता है ।
उदाहरण — मेज , कुर्सी , बैग , किताब आदि ।

( 3 ). पारभासी वस्तुएँ ( Translucent objects )

• इन वस्तुओं में से प्रकाश आर – पार तो जाता है परन्तु बिल्कुल स्पष्ट रूप से नहीं ।
उदाहरण — धुंधला काँच , ट्रेसिंग पेपर , बटर पेपर आदि ।

छाया ( The shade )

जब कोई अपारदर्शी वस्तु प्रकाश के रास्तै ( पथ ) में आ जाती है तब उस की छाया का निर्माण होता है ।

छाया निर्माण के लिए निम्नलिखित तीन वस्तुएँ आवश्यक है :

  1. प्रकाश का स्रोत
  2. अपारदर्शी वस्तु
  3. एक परदा ( स्क्रीन )

प्रकृति में घर , कमरे की दीवारें , जमीन आदि परदे का काम करते हैं ।

• अंधेरे में छाया का निर्माण नहीं होता क्योंकि उस समय प्रकाश का स्रोत नहीं होता है ।
• छाया हमेशा काले रंग की होती है । छाया पर वस्तु के रंग का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है ।
• पारभासी वस्तुएँ भी छाया का निर्माण करती हैं ।
• कभी – कभी वस्तुओं की छायाओं से हमें उनकी आकृतियों ( आकार ) के बारे में पता चल जाता है ।

सूर्य ग्रहण ( Solar Eclipse )

जब चन्द्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है तब चन्द्रमा की छाया पृथ्वी पर पड़ती है और उस भाग में सूर्य दिखाई नहीं देता है , इसे सूर्य ग्रहण कहते हैं । सूर्य ग्रहण अमावस्या के दिन लगता है ।

चन्द्र ग्रहण ( Lunar eclipse )

जब पृथ्वी सूर्य और चन्द्रमा के बीच आ जाती है तब पृथ्वी की छाया चन्द्रमा पर पड़ती है और चन्द्रमा का वह भाग दिखाई नहीं देता है , इसे चन्द्र ग्रहण कहते हैं । चन्द्र ग्रहण पूर्णिमा के दिन लगता है ।

Read More—