इस लेख में जल संरक्षण क्या है? विषय से सम्बन्धित सभी जानकारी मिलेगी । तो चलिए आगे जानते है इन सभी प्रश्नों के बारे में ” उत्तर “।
विषय सूची
जल संरक्षण क्या है? ( What is Water Conservation )
जल का संरक्षण केकरना बहुत जरूरी है क्योंकि जल एक अमूल्य वस्तु है । जल के बिना जीवन संभव नहीं है क्योंकि हम सब जल के बिना जीवित नहीं रह सकते हैं , जल के बिना जीवन की कल्पना करना असम्भव हैं । क्योंकि जल ही जीवन है । जल हमारे कई गतिविधियों के लिए जरूरी होता है । हमारे धरती पर कुल 71 % पानी है लेकिन हम सभी जानते हैं कि हमारे धरती पर केवल 1 % ही पीने योग्य पानी है । और बाकी के पानी पीने योग्य नहीं है , इसलिए जल का संरक्षण करना आवश्यक है ।
विश्व जल दिवस मनाया जाता है?
हर साल 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाता है । जल प्रदूषण ( निवारण व नियंत्रण ) अधिनियम सन् 1974 ई० में पारित हुआ था ।
जल संरक्षण करने के उपाय ( Water Conservation Measures )
( 1 ). वर्षा का पानी ( Rain Water )
वर्षा ही जल का मुख्य स्रोत है । इसलिए वर्षा के जल को हमें नालियों में व्यर्थ बहने नहीं देना चाहिए । इस जल को संग्रहीत करके रखना चाहिए । प्राचीन काल में वर्षा रहित क्षेत्रों में लोग कुओं , सीढ़ीदार कुओं ( बावड़ी ) , झीलों आदि में वर्षा के जल को सरंक्षित करके रखते थे । इनका उपयोग पूरा समुदाय करता था ।
वर्षा के जल को हम निम्न तरीकों से इकट्ठा कर सकते हैं ;
- छत के ऊपर वर्षा जल संग्रहण इस विधि में हम छत के ऊपर इकट्ठे हुए वर्षा के जल को पाईपों की मदद से जमीन में बने गड्ढे या टैंक में इकट्ठा करते हैं । इकट्ठे किए गए पानी को हम बाद में उपयोग कर सकते हैं ।
- सड़कों पर हुई बारिश के पानी को सड़कों के किनारे बनाये गए नालियों , गड्ढों के द्वारा जमीन में जाने देते हैं , जिससे जमीन के नीचे पानी का स्तर बढ़ जाए या फिर पातालतोड़ कुआँ का निर्माण करते हैं । जल को संरक्षित करने के लिए हम व्यक्तिगत तौर पर कम उपयोग , पुन : उपयोग और पुनः चक्रण तरीके अपना सकते हैं ।
( 2 ). घर का जल ( Home Water )
जल संरक्षण से सम्बन्धित कुछ संस्थाएं ( Some Institutions Related to Water Conservation )
तरुण भारत संघ ( Union of Tarun Bharat )
- यह संस्था राजस्थान में कार्यरत है ।
- जल पुरुष राजेन्द्र सिंह ( मैग्सेसे पुरस्कार विजेता ) इस संस्था से संबंधित हैं ।
- इस संघ का कार्य जल संचयन संरचनाओं जैसे जोहड़ , कुओं आदि का पुर्निमाण एवं निर्माण करना है ।
भीम संघ ( Bhima Sangha )
यह बच्चों की संस्था है जो कर्नाटक के होलगुंडी में कार्यरत है । इस संघ ने अपने क्षेत्र के तालाब / सरोवर को पुनर्जीवित करके पानी की समस्या को दूर किया था ।
तो दोस्तों , आशा करता हूँ की इस लेख में दी गयी सभी जानकारी जैसे की — जल संरक्षण क्या है? उपाय, प्रमुख संस्थाएं! आदि प्रश्नों का उत्तर आपको अच्छे से समझ आ गया होगा । यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है, तो हमें कमेंट्स करके जरुर बतायें… [ धन्यवाद् ]
Read More—