इस लेख में गैस किसे कहते हैं? ( Gais Kise Kahate Hain ) विषय से सम्बन्धित सभी जानकारी मिलेगी । तो चलिए आगे जानते है इन सभी प्रश्नों के बारे में ” उत्तर “।
गैस किसे कहते हैं? ( What is Gas )
गैस किसे कहते हैं? :— गैस ( Gas ) पदार्थ की तीन अवस्थाओं में से एक अवस्था का नाम है और अन्य दो अवस्थाएँ हैं — ठोस तथा द्रव । गैस अवस्था में पदार्थ का न तो निश्चित आकार होता है और न नियत ही आयतन होता है । ये जिस बर्तन में रखे जाते हैं उसी का आकार और पूरा आयतन ग्रहण कर लेते हैं ।
जीवधारियों के लिये 2 मुख्य गैसे हैं ;
( 1 ). आक्सीजन गैस :— जिसके द्वारा जीवधारी जीवित रहता है ।
( 2 ). कार्बन डाई आक्साइड :— जिसे जीवधारी अपने शरीर से छोड़ते हैं, उसका नाम कार्बन डाई आक्साइड है ।
इसके अलावा अन्य दूसरे गैसों का भी बहुत प्रयोग होता है, जैसे — खाना पकाने वाली रसोई गैस । पानी दो गैसों से मिलकर बनता है, आक्सीजन और हाइड्रोजन ।
- गैसों में द्रव्यमान होता है ।
- इनके अणु द्रवों और ठोस पदार्थों की तुलना में एक-दूसरे से दूर-दूर होते हैं।
- गैसों का आकार और आयतन निश्चित नहीं होता।
- इसे दबाकर इसके आयतन को कम किया जा सकता है।
- गैसों को द्रव अवस्था में बदला जा सकता है ।
- इनमें अन्तराण्विक बल बहुत ही कम होता है ।
- इनका आकार और आयतन अनिश्चित होता है ।
- इनका घनत्व बहुत ही कम होता है ।
- इनको आसानी से दबाया जा सकता है ।
- ये आसानी से बह जाते हैं ।
उदाहरण :— नाइट्रोजन , ऑक्सीजन , कार्बन – डाइ – ऑक्साइड . ऑर्गन , आदि ।
Read More—
- गति क्या है? परिभाषा एवं प्रकार! ( Gati kya hai )
- मापन किसे कहते है? परिभाषा, प्रकार, मात्रक! ( Maapan kise kahate hai )
- संयुक्त परिवार किसे कहते हैं? ( Sanyukt Parivaar Kise Kahate Hain )
- वायु क्या है? संघटन, गुण और उपयोग! ( Vaayu Kya Hai )
- पाचन क्या है? परिभाषा एवं प्रक्रियाएं! ( Paachan kya hai )