You are currently viewing ठोस किसे कहते हैं? परिभाषा एवं गुण! ( Thos Kise Kahate Hain )

ठोस किसे कहते हैं? परिभाषा एवं गुण! ( Thos Kise Kahate Hain )

ठोस किसे कहते हैं? ( Who is Solid )

ठोस किसे कहते हैं? :—भौतिक विज्ञान की जिस शाखा में ठोस का अध्ययन करते हैं, उसे ठोस-अवस्था भौतिकी ( Solid-State Physics ) कहते हैं। ठोस ( Solid ) पदार्थ की एक अवस्था है, जिसकी पहचान पदार्थ की संरचनात्मक दृढ़ता और विकृति ( आकार, आयतन और स्वरूप में परिवर्तन ) के प्रति प्रत्यक्ष अवरोध के गुण के आधार पर की जाती है। ठोस पदार्थों में उच्च यंग मापांक और अपरूपता मापांक होते है। इसके विपरीत, ज्यादातर तरल पदार्थ निम्न अपरूपता मापांक वाले चंदू होते हैं और श्यानता का प्रदर्शन करते हैं।  पदार्थ विज्ञान में ठोस पदार्थों के भौतिक और रासायनिक गुणों और उनके अनुप्रयोग का अध्ययन करते हैं। ठोस-अवस्था रसायन में पदार्थों के संश्लेषण, उनकी पहचान और रासायनिक संघटन का अध्ययन किया जाता है।

ठोस अवस्था के अभिलक्षणिक गुणधर्म निन्नलिखित हैं;

  • ये निश्चित द्रव्यमान, आयतन एवं आकार के होते हैं।
  • इनमें अंतराआण्विक दूरियाँ लघु होती हैं।
  • इनमें उच्चअंतराआण्विक बल प्रबल होते हैं।
  • इनके अवयवी कणों (परमाणुओं, अणुओं अथवा आयनों) की स्थितियाँ निश्चित होती हैं और यह कण केवल अपनी माध्य स्थितियों के चारों ओर दोलन कर सकते हैं।
  • ये असंपीड्य और कठोर होते हैं।
  • इनमें अनेक अणुओं के बीच लगने वाला आकर्षण बल ( अन्तराण्विक बल ) अत्यधिक होता है इसलिए इनके अणु आपस में चिपके रहते हैं ।
  • इनका निश्चित आकार और आयतन होता है ।
  • इनका घनत्व बहुत ज्यादा होता है ।
  • इनको दबाया नहीं जा सकता ।

उदाहरण :— पत्थर , ईंट , लकड़ी , लोहा आदि ।

तो दोस्तों मुझे आशा है कि, इस लेख में दी गई सभी जानकारी जैसे — ठोस किसे कहते हैं? परिभाषा एवं गुण! ( Thos Kise Kahate Hain ). आदि प्रश्नों के उत्तर आपको अच्छी तरह से समझ आ गया होगा । अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं. [धन्यवाद़]

Read More—