You are currently viewing अम्ल किसे कहते हैं? परिभाषा, परीक्षण, गुण, स्रोत! ( Aml Kise Kahate Hain )

अम्ल किसे कहते हैं? परिभाषा, परीक्षण, गुण, स्रोत! ( Aml Kise Kahate Hain )

अम्ल किसे कहते हैं? ( Who is Called Acid )

अम्ल किसे कहते हैं — अम्ल एक रासायनिक यौगिक है , जो जल में घुलकर हाइड्रोजन आयन (H+) देता है । इसका pH मान 7.0 से कम होता है । जोहान्स निकोलस ब्रोंसटेड और मार्टिन लॉरी द्वारा दी गई । आधुनिक परिभाषा के अनुसार— अम्ल वह रासायनिक यौगिक है जो प्रतिकारक यौगिक ( क्षार ) को हाइड्रोजन आयन ( H+ ) प्रदान करता है । जैसे— एसीटिक अम्ल ( सिरका में ) और सल्फ्यूरिक अम्ल ( बैटरी में ) । अम्ल, ठोस, द्रव या गैस, किसी भी भौतिक अवस्था में पाए जा सकते हैं । वे शुद्ध रूप में या घोल के रूप में रह सकते हैं । जिस पदार्थ या यौगिक में अम्ल के गुण पाए जाते हैं , वे अम्लीय कहलाते हैं । मानव आंत में हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अधिकता से होने वाली बीमारी को अम्लता या एसीडिटी कहते हैं।

अम्ल का परीक्षण ( Acid Test )

परीक्षण मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं ; ( 1 ). लिटमस पत्र परीक्षण , ( 2 ). pH मान परीक्षण ।

( 1 ). लिटमस पत्र परीक्षण :— यह पत्र लाइकेन से बनता है । अम्ल नीले लिटमस पत्र को लाल कर देता है ।
( 2 ). pH मान परीक्षण :— इस परीक्षण की खोज सोरेनस ( Soranus ) ने 1909 में की थी । इसमें 0 से 14 तक संख्या लिखी होती है । जिन पदार्थों का 0 से 6.9 तक का pH मान होता है , वे अम्ल होते हैं ।

अम्ल के गुण ( Properties of Acids )

इसके गुण निम्नलिखित हैं ;

  • इसका PH मान 7 से कम होता है।
  • अम्ल नीले लिटमस पत्र को लाल करता है।
  • यह जल से अभिक्रिया करके हाइड्रोजन आयन देता है।

अम्ल के स्रोत ( Source of Acid )

  • एसिटिक अम्ल – सिरिका , आचार
  • टारटेरिक अम्ल – अंगूर ,इमली
  • बेन्जोइक अम्ल – घास , पत्ते
  • साईट्रिक अम्ल – नींबू ,संतरा
  • लेक्टिक अम्ल – दूध ,दही
  • फार्मिक अम्ल – चींटी , बिच्छू ,मधुमक्खी
  • ओक्सालिक अम्ल – टमाटर
  • सल्फ्यूरिक अम्ल – हरा कसीस
  • मौलिक अम्ल – सेब

अम्ल के रासायनिक नाम ( Chemical Names of Acids )

  • हाइड्रोक्लोरिक अम्ल – Hcl
  • सल्फ्यूरिक अम्ल – H₂SO₄
  • नाइट्रिक अम्ल – HNO₃
  • ओक्सालिक अम्ल – C₂ H₂O₄
  • कार्बोनिक अम्ल – H₂CO₃
  • लेक्टिक अम्ल – C₃H₆O₃
  • फास्फोरिक अम्ल – H₃O₄P

अम्लों के रासायनिक गुण (  Chemical Properties of Acids )

  • अम्ल धातु आक्साइडों के साथ क्रिया करके लवण और जल बनाते हैं।
  • एम्फोटेरिक आक्साइडों के साथ क्रिया करके लवण और जल बनाते हैं।
  • क्षारों के साथ क्रिया करके लवण व जल बनाते हैं 
  • अघुलनशील क्षारों के साथ क्रिया करके लवन और जल बनाते हैं।
लवणों के साथ क्रिया 
  • शक्तिशाली अम्ल, कमजोर अम्लों के मूलकों को विस्थापित कर देते हैं।
  • इस क्रिया में अस्थायी कार्बोनिक अम्ल का निर्माण होता है जो तुरन्त पानी और कार्बन डाईआक्साइड में टूट जाता है।
धातुओं के साथ क्रिया
  • नाइट्रिक अम्ल और सांद्र सल्फ्यूरिक अम्ल क्रिया अलग प्रकार से होती है-
  • कार्बनिक अम्ल, अल्कोहल के साथ क्रिया करके इस्टर और जल बनाते हैं। इसे इस्टरीकरण क्रिया कहते हैं।

कुछ सामान्य अम्ल ( Some Common Acids )

  • एसिड अकार्बनिक
  • गंधक का अम्ल या सल्फ्यूरिक अम्ल
  • हाइड्रोक्लोरिक एसिड
  • फॉस्फोरिक एसिड
  • नाइट्रिक एसिड
  • बोरिक अम्ल
  • हाइड्रोजन सल्फाइड
  • क्लोरिक एसिड
  • क्लोरस एसिड
  • नाइट्रोजनवाला एसिड
  • कार्बोनिक एसिड
  • हाइड्रोजन साइनाइड
  • आर्सेनिक अम्ल
  • मोलिब्डेनम एसिड
  • कार्बनिक अम्ल
  • फॉर्मिक एसिड
  • एसिटिक एसिड
  • साइट्रिक एसिड
  • लैक्टिक एसिड
  • ऑक्सैलिक अम्ल
  • यूरिक एसिड

Read More—