You are currently viewing तत्व किसे कहते हैं? परिभाषा एवं प्रकार! ( Tatv Kise Kahate Hain )

तत्व किसे कहते हैं? परिभाषा एवं प्रकार! ( Tatv Kise Kahate Hain )

इस लेख में तत्व ( Elements ) विषय से सम्बन्धित सभी जानकारी मिलेगी जैसे कि – तत्व किसे कहते हैं? परिभाषा एवं प्रकार! ( Tatv Kise Kahate Hain ) आदि । तो चलिए आगे जानते है इन सभी प्रश्नों के बारे में ” उत्तर “। 

तत्व किसे कहते हैं? ( What are the Elements Called )

तत्व किसे कहते हैं :— वे पदार्थ जो एक ही प्रकार के परमाणुओं से मिलकर बने होते है , तत्त्व ( Elements ) कहलाते हैं ।

तत्त्व के प्रकार ( Type of Element )

तत्त्व 2 प्रकार के होते हैं — ( 1 ). धातु और , ( 2 ). अधातु आदि । 

( 1 ). धातु ( Metal )

अवस्था — सभी धातुएं सामान्य तापमान पर ठोस होती हैं । पारा ( Mercury ) सामान्य तापमान पर द्रव के रूप में होता है ।
आघात वर्धनीयता — धातुओं को पीटकर चादर ( Sheet ) में बदला जा सकता है । सोना सबसे अच्छा आघात वर्धनीय धातु है ।
तन्यता — धातुओं को खींचकर तारों में बदला जा सकता है । सोना सबसे ज्यादा तन्य धातु है ।
ध्वानिक — धातु टकराने पर ध्वनि उत्पन्न करती हैं ।
चमकीलापन — सभी धातुएं चमकीली होती हैं
कठोरता — कठोर होती हैं लेकिन सोडियम और पोटैशियम नरम होते हैं । इन्हें चाकू से काटा जा सकता है
चालकता — सभी धातुएं ऊष्मा और विद्युत की सुचालक होती हैं । चाँदी सबसे अच्छी सुचालक हैं ।
भंगुरता — धातुएं आसानी से नहीं टूटती हैं
घनत्व — घनत्व बहुत ज्यादा होता है ।
गलनांक और क्वथनांक बिन्दु  गलनांक बहुत ऊँचा होता है । सोडियम और पोटैशियम का यह बिन्दु बहुत कम होता है ।

( 2 ). अधातु ( Non-Metal )

अवस्था — अधातुएं सामान्य तापमान पर तीनों अवस्थाओं में मिलती हैं ।

  • ठोस — कार्बन , सल्फर , फॉस्फोरस
  • द्रव — ब्रोमीन
  • गैस — हाइड्रोजन , ऑक्सीजन , नाइट्रोजन , क्लोरीन

आघात वर्धनीयता — अधातुओं को पीटकर शीट में नहीं बदला जा सकता है ।
तन्यता — इन्हें खींचकर तारों में नहीं बदला जा सकता है ।
ध्वानिक — अधातुएं ऐसा नहीं करतीं ।
चमकीलापन — ये चमकीली नहीं होती । आयोडीन चमकीली अधातु है ।
कठोरता — ये सभी नरम होती हैं । हीरा कठोर होता है ।
चालकता — ये ऊष्मा की कुचालक होती हैं , अपवाद के रूप में हीरा ऊष्मा का सुचालक है और ग्रेफाइट विद्युत का सुचालक है ।
भंगुरता — ये आसानी से टूट जाती हैं ।
घनत्व — इनका घनत्व बहुत कम होता है ।
गलनांक और क्वथनांक बिन्दु इनका गलनांक बहुत कम होता है और हीरे का ज्यादा होता है ।

तो दोस्तों मुझे आशा है कि, इस लेख में दी गई सभी जानकारी जैसे — तत्व किसे कहते हैं? परिभाषा एवं प्रकार! ( Tatv Kise Kahate Hain ). आदि प्रश्नों के उत्तर आपको अच्छी तरह से समझ आ गया होगा । अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं. [धन्यवाद़]

Read More—