उत्प्लावन बल किसे कहते हैं? ( What is Buoyant Force )
उत्प्लावन बल किसे कहते हैं :— हम देखते हैं कि कुछ वस्तुएँ पानी में डूब जाती है और कुछ वस्तुएँ तैरती हैं । पानी का विशाल जहाज पानी में तैरता है पर एक छोटी – सी कील पानी में डूब जाती है । मीठे पानी ( नदी का पानी ) में तैरना कठिन होता पर खारे पानी ( समुद्र का पानी ) में तैरना आसान होता है । ऐसा क्यों होता है ? साधारणतः हम यह मानते हैं कि अगर किसी वस्तु का घनत्व जल के घनत्व से कम होता है तो वह वस्तु तैरती है परन्तु घनत्व ज्यादा होता है तो वह डूब जाती है ।
इस आधार पर पानी के जहाज को डूबना चाहिए क्योंकि उसका घनत्व पानी से अधिक होता है पर ऐसा नहीं होता है क्यों? उत्प्लावन बल जब हम किसी वस्तु को पानी में डुबोते हैं तब उस वस्तु पर पानी के द्वारा ऊपर की ओर एक बल लगता है , जिसे उत्प्लावन बल (Buoyant Force) या उत्क्षेप कहते हैं । इस बल के कारण वस्तु के भार में आभासी कमी महसूस होती जो उस वस्तु के द्वारा हटाए गए जल के बराबर होती है । यही आर्किमीडीज का सिद्धान्त (Archimedes’ Principle) है ।
वस्तु के प्लवन कि विधि ( Flotation Method )
इस आर्किमीडीज सिद्धान्त के अनुसार किसी वस्तु के प्लवन के लिए तीन स्थितियाँ हो सकती हैं ;
( 1 ). यदि वस्तु का भार उसके उत्प्लावन बल से अधिक होता है तब वस्तु डूब जाती है । जैसे कि —
- कील का डूबना ,
- भरी हुई कटोरी का डूबना ,
- पानी से भरी बोतल का डूबना
( 2 ). यदि वस्तु का भार उसके उत्प्लावन बल से कम होता है तो ऐसी स्थिति में वस्तु का घनत्व जल के घनत्व से कम होता है और वस्तु तैरती है । जैसे कि —
- जहाज का तैरना ,
- खाली कटोरी का तैरना ,
- पानी की खाली बोतल का तैरना ।
( 3 ). यदि वस्तु का भार उसके उत्प्लावन बल के बराबर होता है तो वस्तु जल की सतह के नीचे तैरती है । जैसे कि — नींबू या अण्डा साधारण जल में डूब जाता है पर नमक वाले जल में तैरता है क्योंकि नमक वाले जल में वस्तु का भार उसके उत्प्लावन बल से कम होता है । यही कारण है कि हम समुद्र में आसानी से तैर सकते मृत सागर ( इजरायल , एशिया ) में खारापन बहुत अधिक है इसलिए उसमें कोई भी व्यक्ति आसानी से तैर सकता है ।
तो दोस्तों मुझे आशा है कि, इस लेख में दी गई सभी जानकारी जैसे — उत्प्लावन बल किसे कहते हैं? आर्किमीडीज सिद्धान्त ( Utplaavan Bal Kise Kahate Hain). आदि प्रश्नों के उत्तर आपको अच्छी तरह से समझ आ गया होगा । अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं. [धन्यवाद़]
Read More—
- घर्षण किसे कहते हैं? परिभाषा, लाभ एवं हानि! ( Gharshan Kise Kahate Hain )
- ध्वनि क्या है? परिभाषा, गुण, लक्षण, प्रकार ( Dhvani kya hai )
- संयुक्त परिवार किसे कहते हैं? ( Sanyukt Parivaar Kise Kahate Hain )
- प्रकाश का परावर्तन? परिभाषा, प्रकार! ( Prakaash ka paraavartan )
- द्रव किसे कहते हैं? परिभाषा ( Drav Kise Kahate Hain )
- जीभ क्या होता है? परिभाषा, कार्य ( Jeebh kya hota hai )