You are currently viewing द्रव किसे कहते हैं? परिभाषा ( Drav Kise Kahate Hain )

द्रव किसे कहते हैं? परिभाषा ( Drav Kise Kahate Hain )

इस लेख में द्रव विषय से सम्बन्धित सभी जानकारी मिलेगी जैसे कि – द्रव किसे कहते हैं? परिभाषा ( Drav Kise Kahate Hain ) आदि । तो चलिए आगे जानते है इन सभी प्रश्नों के बारे में ” उत्तर “।  

द्रव किसे कहते हैं? ( What is Liquid )

द्रव किसे कहते हैं? :— तरल का अर्थ होता है बहने वाला । भौतिकी ( Physics ) में तरल की श्रेणी में द्रव ( Fluid ) और गैस दोनों आते हैं, क्योंकि दोनों ही बहते हैं। Fवैज्ञानिक दृष्टि से प्लाज़्मा भी तरल पदार्थों की श्रेणी में शामिल है। भौतिकी की वह शाखा जिसमें तरल का अध्ययन होता है तरल यांत्रिकी ( Fluid Mechanics ) कहलाती है।

  • इनमें अन्तराण्विक बल ठोसों की अपेक्षा कम होता है ।
  • इनका निश्चित आयतन होता है ।
  • इनका निश्चित आकार नहीं होता है ।
  • ये जिस पात्र में डाले जाते हैं उसके आकार में ढल जाते हैं ।
  • ये आसानी से बह जाते हैं ।
  • इनको ज्यादा दबाया नहीं जा सकता है ।
  • इनका घनत्व ठोसों की अपेक्षा कम होता है ।

उदाहरण :— पानी , तेल , दूध आदि ।

थ़र्मोमीटर में इस्तेमाल होने वाला पारा एक तरल धातु है जो पानी की तरह बहती है और जिसे उडेला जा सकता है ( ध्यान रहे के पारा और उस से उठती हुई भाप अत्यंत विषैली होती है )

तो दोस्तों मुझे आशा है कि, इस लेख में दी गई सभी जानकारी जैसे — द्रव किसे कहते हैं? परिभाषा ( Drav Kise Kahate Hain ). आदि प्रश्नों के उत्तर आपको अच्छी तरह से समझ आ गया होगा । अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं. [धन्यवाद़]

Read More—