इस लेख में जीव विज्ञान ( Biology ) विषय से सम्बन्धित सभी जानकारी मिलेगी जैसे कि – जीव विज्ञान क्या है? ( Jeev vigyaan kya hai ) परिभाषा एवं प्रकार आदि । तो चलिए आगे जानते है इन सभी प्रश्नों के बारे में ” उत्तर “।
जीव विज्ञान क्या है? ( What is biology )
ग्रीक भाषा : ( Biology : Gr. , bias = life ; logos = discourse = study )
विज्ञान शब्द का प्रयोग सबसे पहले लैमार्क और ट्रैविरेनस वैज्ञानिकों ने सन् 1802 ई० में किया ।
परिभाषा ( Definition ) — विज्ञान की वह शाखा जो जीवधारियों के अध्ययन से सम्बन्धित है , जीव विज्ञान ( Biology ) कहलाती है । यह जीवों का अध्ययन है , क्योंकि पौधे और जन्तु दोनों ही जीवित हैं , इसलिए इस विज्ञान में सभी जीवधारियों का अध्ययन किया जाता है ।
जीव विज्ञान के प्रकार ( Types of biology )
ये दो प्रकार के होते हैं जो निम्नलिखित है ;
( 1 ). जन्तु विज्ञान ( Zoology )
( 2 ). वनस्पति विज्ञान ( Botany )
( 1 ). जन्तु विज्ञान ( Zoology )
ग्रीक भाषा : ( Gr. , Zoon = an animal ; logos = discourse = study )
परिभाषा ( Definition ) — जन्तुओं के अध्ययन को जन्तु विज्ञान कहते हैं । या,
परिभाषा ( Definition ) — जीव विज्ञान कि वह शाखा है जिसके अंतर्गत जंतुओं से संबंधित विषयों का अध्ययन करते हैं । या,
परिभाषा ( Definition ) — विज्ञान कि वह शाखा जिसमें जंतुओं से संबंधित अध्ययन करते हैं ।
अरस्तु ( 384-322 B.C. ) ने अपनी ” हिस्टोरिया ऐनिमेलिया “ नामक पुस्तक में 500 जन्तुओं की रचना , स्वभाव , वर्गीकरण , जनन , आदि का तथा मुर्गी के अण्डों में भ्रूणिय विकास का वर्णन किया । इसीलिए इन्हे , ” विज्ञान , जीव विज्ञान तथा जन्तु विज्ञान का जनक “ कहते हैं ( Father of Science , Biology and Zoology ) ।
( 2 ). वनस्पति विज्ञान ( Botany )
ग्रीक भाषा : ( Gr. , Botane = herb or plants – शाक )
परिभाषा ( Definition ) — पौधों के अध्ययन को वनस्पति विज्ञान कहते हैं । या,
परिभाषा ( Definition ) — जीव विज्ञान कि वह शाखा है , जिसके अंतर्गत हम पेड़ – पौधों से संबंधित विषयों का अध्ययन करते हैं । या,
परिभाषा ( Definition ) — विज्ञान कि वह शाखा जिसमें पौधों से संबंधित अध्ययन करते हैं ।
थियोफ्रेस्टस ( 370-287 B.C. ) ने 500 पौधों की एक सूची तैयार की और उन्हें आयु व आकार , आदि के आधार पर विभाजित किया । इसलिए इन्हे “ वनस्पति विज्ञान का पिता “ कहा जाता है ( Father of Botany ) ।
तो दोस्तों , आशा करता हूँ की इस लेख में दी गयी सभी जानकारी जैसे की — जीव विज्ञान क्या है? ( Jeev vigyaan kya hai ) परिभाषा एवं प्रकार आदि प्रश्नों का उत्तर आपको अच्छे से समझ आ गया होगा । और यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है । तो हमें कमेंट्स करके जरुर बतायें हमें आपकी मदद करने में बहुत ख़ुशी होगी । धन्यवाद्…
Read More—