इस लेख में पर्यावरण ( Environment ) विषय से सम्बन्धित सभी जानकारी मिलेगी जैसे कि – एनवायरमेंट क्या है ( Environment kya hai ) , प्रमुख घटक , प्रकार एवं महत्व आदि । तो चलिए आगे जानते है इन सभी प्रश्नों के बारे में ” उत्तर “।
विषय सूची
एनवायरमेंट क्या है? ( What is the environment )
परिभाषा ( Definition ) — पर्यावरण शब्द ‘ परि ‘ एवं ‘ आवरण ‘ शब्दों की संधि से बना है जहाँ परि का अर्थ होता है ‘ चारों ओर ‘ तथा ‘ आवरण ‘ का अर्थ होता है ‘ घेरा ‘ । इस प्रकार पर्यावरण का अर्थ है – ‘ चारों तरफ से घेरना ‘ । यानी मनुष्य के चारों ओर का वह क्षेत्र जो उसे घेरे रहता है एवं उसके जीवन तथा क्रियाओं को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्षा 121रूप से प्रभावित करता है , पर्यावरण कहलाता है ।
पर्यावरण के अंग्रेजी ‘ पर्याय ‘ की उत्पत्ति फ्रेंच शब्द ‘ एनवायरोनेर ( Environer ) ‘ से हुई है , जिसका अर्थ होता है ‘ पड़ोस ‘ , इस लिए , हम पर्यावरण के लिए ‘ आस – पड़ोस ‘ शब्द का भी प्रयोग कर सकते हैं । दूसरे शब्दों में हम कह सकते हैं कि हमारे आस – पड़ोस में पाए जाने वाले लोग , स्थान , वस्तुएँ और प्रकृति पर्यावरण कहलाते हैं ।
एनवायरमेंट के घटक ( Environment components )
एनवायरमेंट के दो प्रमुख घटक है I
( 1 ). प्राकृतिक पर्यावरण
( 2 ). मानव निर्मित पर्यावरण
( 1 ). प्राकृतिक ( Natural )
प्राकृतिक निर्मित वह चीजे है जो प्रकृति ( (Nature ) के द्वरा बना है , जैसे कि —
( 1 ). जीवीय / जैविक → सजीव् प्राणियों का संसार , जैसे — जन्तु ( animals ) और पादप ( plants )
( 2 ). अजीवीय / अजैविक / भौतिक → निर्जीव पदार्थों का ससार , जैसे — मिटटी , हवा , पानी , प्रकाश , स्थल आदि ।
( 2 ). मानव निर्मित ( Human Made )
मानव निर्मित वह चीजे हैं जो मनुष्यों के द्वारा बनाये जाते है , जैसे कि — घर , सड़क , पार्क , पुल , इमारते आदि ।
एनवायरमेंट के प्रकार ( Types of environment )
पर्यावरण को निम्नलिखित चार भागों में विभाजित किया गया है ।
( 1 ). स्थल मण्डल
( 2 ). जल मण्डल
( 3 ). वायुमण्डल
( 4 ). जैव मण्डल
( 1 ). स्थल मण्डल ( Lithosphere )
परिभाषा ( Definition ) — पृथ्वी के ठोस ऊपरी परत या पर्पटी को स्थल मण्डल कहते हैं । पृथ्वी का लगभग एक – तिहाई ( 29 % ) भाग स्थल मण्डल है जो शैलों एवं खनिजों से निर्मित है । यह मण्डल मिटटी की पतली परत से ढका हुआ है और इस मण्डल में पर्वत , पठार , मैदान , घाटी आदि पाये जाते है ।
महत्व ( Importance ) — स्थल मण्डल खनिजों का प्रमुख स्रोत है । यह मण्डल हमें वन , कृषि एवं रहने के लिए भूमि प्रदान करता है । और यह मण्डल पशुओं को चरने के लिए घास स्थल प्रदान करता है ।
( 2 ). जल मण्डल ( Hydrosphere )
परिभाषा ( Definition ) — पृथ्वी पर पाये जाने वाले जल क्षेत्र को जल मण्डल कहते हैं । पृथ्वी का लगभग दो – तिहाई ( 71 % ) भाग जल से ढका हुआ है । महासागर झीलें , नदियाँ एवं अन्य जलाशय सम्मिलित रूप से जल मण्डल का निर्माण करते है । जल विभिन्न दशाओं , जैसे – बर्फ , वाष्प एवं भूमिगत जल के रूप में पाया जाता है ।
महत्व ( Importance ) — जल सभी जीवों के लिए जरुरी है । और जल से ही बादलों का निर्माण होता है एवं वर्षा होती है ।
( 3 ). वायु मण्डल ( Atmosphere )
परिभाषा ( Definition ) — वायु मण्डल पृथ्वी के चारों ओर मौजूद वायु के आवरण को वायु मण्डल कहते हैं । यह मण्डल कई प्रकार की गैसों का मिश्रण है , जैसे की — नाइट्रोजन , ऑक्सीजन और कार्बनडाइ आक्साइड आदि । इस मण्डल में धूल के कण एवं जल वाष्प भी पाये जाते है ।
महत्व ( Importance ) — यह सूर्य के हानिकारक किरणों से हमारी रक्षा करता है । और यह मौसम एवं जलवायु में परिवर्तन लाता है और रेडियो संचार में मदद करता है ।
( 4 ). जैव मण्डल ( Biosphere )
परिभाषा ( Definition ) — पृथ्वी का वह संकीर्ण क्षेत्र जहाँ स्थल , जल एवं वायु मिलकर जीवन को संभव बनाते हैं , जैव मण्डल कहलाता है । इस मण्डल का निर्माण जन्तु और पादप मिलकर करते हैं ।
महत्त्व ( Importance ) — यह जीवन के लिए अनुकूल परिस्थितियाँ प्रदान करता है ।
तो दोस्तों ,आशा करता हूँ की इस आर्टिकल में दी गयी सभी जानकारी जैसे की — एनवायरमेंट क्या है ( What is the environment ) , प्रमुख घटक , प्रकार एवं महत्व आदि प्रश्नों का उत्तर आपको अच्छे से समझ आ गया होगा । और यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें कमेंट्स करके जरुर बतायें हमें आपकी मदद करने में बहुत ख़ुशी होगी । धन्यवाद्…
Read More—