You are currently viewing प्रकाश का प्रकीर्णन क्या है? परिभाषा, घटनाएँ ( Prakaash ka prakeernan kya hai )

प्रकाश का प्रकीर्णन क्या है? परिभाषा, घटनाएँ ( Prakaash ka prakeernan kya hai )

प्रकाश का प्रकीर्णन क्या है? ( What is light scattering )

जब सूर्य का प्रकाश धूल , धुएँ या अन्य सूक्ष्म कणों पर गिरता है तो वह विभिन्न दिशाओं में प्रसारित हो जाता है , इस प्रक्रिया को प्रकाश का प्रकीर्णन कहते हैं । बैंगनी रंग का प्रकीर्णन ज्यादा होता है और लाल रंग का कम ।

प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण होने वाली घटनाएँ? 

  • दोपहर के समय सूर्य सफेद दिखाई देता है ।
  • उगता और डूबता सूर्य लाल रंग का दिखाई देता है ।
  • आसमान का नीला दिखाई देना ।
  • समुद्र के पानी का नीला दिखाई देना ।
  • अंतरिक्ष से आसमान काला दिखाई देता है क्योंकि वायुमंडल न होने के कारण प्रकाश का प्रकीर्णन नहीं हो पाता ।

वस्तुओं के रंग ( Colors of objects )

• किसी वस्तु का रंग उस वस्तु द्वारा परावर्तित किये जाने वाला रंग होता है , बाकी रंगों को वस्तु अवशोषित कर लेती है ।
• जो वस्तु सभी रंगों को अवशोषित कर लेती है वह काली दिखाई देती है ।
• जो वस्तु सभी रंगों को परावर्तित कर देती है वह सफेद दिखाई देती है ।
• प्राथमिक रंग तीन है- लाल , पीला और नीला ।

⇒ प्रकाश को सफर करने के लिए किसी माध्यम की जरूरत नहीं पड़ती है ।
⇒ प्रकाश निर्वात् में भी सफर करता है ।
⇒ निर्वात् में प्रकाश की चाल होती है : 3 x 10 % मीटर / सेकेण्ड
⇒ सूर्य से पृथ्वी तक प्रकाश को आने में 8 मिनट 19 सेकेण्ड लगते हैं और चन्द्रमा से परावर्तित प्रकाश को 1 मिनट 28 सेकेण्ड

तो दोस्तों , आशा करता हूँ की इस लेख में दी गयी सभी जानकारी जैसे की — प्रकाश का प्रकीर्णन क्या है? परिभाषा, घटनाएँ, रंग! ( Prakaash ka prakeernan kya hai ) आदि प्रश्नों का उत्तर आपको अच्छे से समझ आ गया होगा । यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है, तो हमें कमेंट्स करके जरुर बतायें… [ धन्यवाद् ]

Read More—