You are currently viewing बायोगैस क्या है? (Baayogais kya hai)

बायोगैस क्या है? (Baayogais kya hai)

बायोगैस क्या है? (What is biogas)

बायोगैस जीवाश्म ईंधन से बनाया जा सकता है। कम मात्रा में कार्बन वातावरण के लिए स्वस्थ होता है बायोगैस जैविक अवशेषों , गोबर और रसोई से अपशिष्ट पदार्थों के बैक्टीरिया द्वारा अपघटन से प्राप्त होती है । बायोगैस प्लांट में पशुओं के व्यर्थ पदार्थ या एनर्जी क्रॉप्स के उपयोग से बायोगैस बनाई जाती है। इन पदार्थों का अपघटन अनॉक्सी ( ऑक्सीजन के बिना ) होता है । इन पदार्थों के अपघटन से मीथेन ( 60-65 % ) , कार्बन – डाइ – ऑक्साइड ( 25-30 % ) और हाइड्रोजन ( 5-10 % ) गैस निकलती है । 

बायोगैस का सामान्य (Typical) संरचना
यौगिक आणविक सूत्र %
मिथेन CH4 50–75
कार्बन डाईआक्साइड CO2 25–50
नाइट्रोजन N2 0–10
हाइड्रोजन H2 0–1
हाइड्रोजन सल्फाइड H2S 0–3
आक्सीजन O2 0–0

बायो गैस का उपयोग (Use of biogas)

  • इसका उपयोग खाना बनाने में होता है ।
  • जैविक खाद प्राप्त करने में भी होता है ।
  • इसका उपयोग वाटर पम्प चलाने में होता है ।
  • इसका उपयोग घर की बिजली के लिए भी होता है ।

बायो गैस के लाभ (Benefits of biogas)

  • बायो , गोबर गैस पर्यावरण के अनुकूल है एवं ग्रामीण क्षेत्रो के लिए बहुत उपयोगी है।
  • बायो गैस के प्रयोग से धुआं नहीं निकलता है जिससे स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों के रोकथाम में सहायता मिलती है।
  • यह प्रदूषण मुक्त है ।
  • यह सस्ता है ।
  • बायो गैस के उत्पादन के लिए आवश्यक कच्चे माल (गोबर आदि) की आपूर्ति गाँवो से ही पूरी हो जाती है।
  • यह सर्वव्यापी है ।
  • यह उपयोग में आसान है ।
  • बायोगैस उपलब्ध होने पर खाना पकाने में लगने वाली लकड़ी के उपयोग को कम कर सकते है।
  • इससे लकड़ी की बचत होती है ।
  • इससे जीवश्म ईंधनों की बचत होती है ।

बायो गैस से हानि (Loss from biogas)

  1. मीथेन और कार्बन-डाइ-ऑक्साइड गैसें निकलने के कारण हरित गृह प्रभाव होता है ।
  2. इसके लिए नियमित रख-रखाव की जरूरत होती है ।
  3. बड़े शहरों में गोबर की भरपूर मात्रा नहीं मिलती है , इसलिए वहाँ इसको लगाना सही नहीं है ।

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि इस लेख में दी गई सभी जानकारी अच्छी तरह समझ गए होंगे । अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं. [धन्यवाद]

Read Other—