इस लेख में जीव वैज्ञानिक ( Biologist ) विषय से सम्बन्धित सभी जानकारी मिलेगी जैसे कि – जीव विज्ञान के वैज्ञानिकों के नाम? ( Jeev vigyaan ke vaigyaanikon ke naam ) आदि । तो चलिए आगे जानते है इन सभी प्रश्नों के बारे में ” उत्तर “।
जीव विज्ञान के वैज्ञानिकों के नाम? ( Biological Scientists Names )
जीव विज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण वैज्ञानिकों के नाम निम्नलिखित है ।
( 1 ). एंड्रीयस विसलियस ( Andreas Vesalius , 1514-1561 )
मानव शरीर की रचना का प्रयोगात्मक अध्ययन करने , सन् 1543 में , ” On the Structure of the flaman Body “ नामक पुस्तक लिखी । ये ” आधुनिक शारीरिकी के जनक ( Father of Modem Anatomy ) “ माने जाते हैं ।
( 2 ). विलियम हार्वे ( William Harvey , 1578-1657 )
रुधिर परिसंचरण तन्त्र ( 1628 ) की खोज की तथा कार्यिकी एवं भौणिकी का प्रयोगात्मक अध्ययन किया ।
( 3 ). जैकेरियस जैन्सन ( Z. Janssen , 1590 )
अपने पिता , हान्स जैन्सन ( H.Janssen ) के साथ प्रथम संयुक्त प्रकाश सूक्ष्मदर्शी ( compound light microscope ) बनाया ।
(4 ). रॉबर्ट हुक ( Robert looke , 1635-1703 )
सबसे पहले मृत पादप उत्तक ( कॉर्क ) में कोशिकाएँ देखीं ( 1665 ) और इन्हें ” Cells “ की संज्ञा दी । इन्होंने ” माइक्रोग्राफिया ( Micrographia ) ” नामक पुस्तक भी लिखी ।
( 5 ). मारसेलो मल्पीघी ( Marcello Malpighi , 1628-1694 )
रुधिर एवं ऊतकों का सूक्ष्मदर्शीय अध्ययन । रेशम कीट का तथा मुर्गी में भौणिकी का अध्ययन । कशेरकियों के वृक्कों में मैल्पीगी सम्पुटों की तथा त्वचा की उपचर्म / एपिडर्मिस ( epidermis ) में जननिक स्तर की खोज । कुछ लोग इन्हें ” सूक्ष्मदर्शिकी का पिता ( Father of Microscopy ) “ कहते हैं ।
( 6 ). जॉन रे ( John Ray , 1627-1705 )
पादपों , कीटों , सर्पो एवं चौपायों का वर्गीकरण ( 1693 ) किया । जाति ( species ) के सिद्धान्त का प्रतिपादन किया ।
( 7 ). एन्टोनी बॉन लुइवेनहॉक ( Antony vun Lecuwenhock , 1632-1723 )
शुक्राणुओं , रुधिराणुओं , पेशियों , प्रोटोजोआ , खमीर या यीस्ट ( yeast ) , जीवाणुओं ( bacteria ) आदि का अध्ययन किया , इसीलिये ये ” सूक्ष्म – जैविकी के जनक ( Father of Microbiology ) कहलाते है ।
( 8 ). वूफों ( Buffon , 1707-1788 )
36 भागों में छपी ” Histoire Naturelle “ नामक पुस्तक में पादपों , जन्तुओं , आदि का विस्तृत वर्णन किया ।
( 9 ). कैरोलस लिनियस ( Carolus Linnucus , 1707-1778 )
अपनी पुस्तक ” Sixtenma Naturae “ ( 1735 ) में पादपों एवं जन्तुओं का वर्गीकरण किया और जीव – जातियों के नामों के लिए द्विनाम पद्धति ( BinominI Nomenclature , 1749 ) बनाई । अतः इन्हें “ आधुनिक वर्गिकी का जनक ( Father of Moderm Taxonomy ) “ कहते हैं ।
( 10 ). बैरों जॉर्ज क्यूवियर ( Baron Georges Civier , 1769-1832 )
इन्होंने तुलनात्मक शारीरिकी ( Comparative Anatomy ) तथा जीवाश्मिकी ( Palaeontology ) की स्थापना की ।
( 11 ). जीन बैप्टिस्टे डी लैमार्क ( Jean Baptiste de Lamarck , 1744-1829 )
जैव – विकास के प्रथम तर्कसंगत मत का प्रतिपादन किया । ” Philosophie Zoologique “ ( 1809 ) नामक पुस्तक लिखी ।
( 12 ). रीनी ट्रोसेट ( Rene Dutrochet , 1776-1847 )
इन्होंने मत व्यक्त किया कि जीव शरीर कोशिकाओं का बना होता है । जन्तु एवं पादप कार्यिकी , मुख्यतः प्रवसन शिया एवं प्रकाश – संश्लेषण का अध्ययन किया ।
( 13 ). रॉबर्ट ब्राउन ( Robert Brown , 1773-1858 )
कोशिकाओं में ” केन्द्रक “ की उपस्थिति ( 1831 ) , कोशिकाद्रव्य में ” ब्राउनियन गति ( Brownian moveinent ) “ तथा अनेक पादप जातियों के खोजकर्ता ।
( 14 ). कार्ल अर्नस्ट वॉन वेयर ( Kurl Emst von Bacr , 1792-1876 )
तुलनात्यक शारीरिकी एवं भौणिकी का व्यापक अध्ययन किया । इन्हें ” आधुनिक भौणिकी का जनक ( Father of Modern Embryology ) “ कहते हैं ।
( 15 ). एच ० मिल्नी – एडबई ( ILMilni – Edwards . 1800-1885 )
शरीर की कोशिकाओं के बीच ” श्रम – विभाजन ( Division of Labour ) “ को व्यक्त किया तथा तुलनात्यक शारीरिकी एवं कार्यिकी का अध्ययन किया ।
( 16 ). रिचर्ड ओवन ( Richard Owen , 1804-1892 )
अंगों में समजातता ( homology ) एवं समरूपता ( analogy ) सिद्धान्त का प्रतिपादन किया ।
( 17 ). एम o जे o सलाईडेन ( M.J. Schleiden , 1803-1881 and Theodore Schwann , 1810-1882 )
सन् 1839 में कोशिका मत ( cell theory ) का प्रतिपादन किया ।
( 18 ). चार्ल्स रॉबर्ट डारविन ( Charles Robert Darwin , 1809-1882 )
सन् 1859 में प्रसिद्ध “ जैव – विकास मत ( Theory of Organic Evolution ) “ का प्रतिपादन किया ।
( 19 ). सर ग्रेगर जॉन मेण्डल ( Sir Gregor Johann Mendel , 1822-1884 )
सन् 1866 में आनुवंशिकी ( Genetics ) के नियम बनाए ।
तो दोस्तों , आशा करता हूँ की इस लेख में दी गयी सभी जानकारी जैसे की — जीव विज्ञान के वैज्ञानिकों के नाम? ( Jeev vigyaan ke vaigyaanikon ke naam ) आदि प्रश्नों का उत्तर आपको अच्छे से समझ आ गया होगा । और यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है । तो हमें कमेंट्स करके जरुर बतायें हमें आपकी मदद करने में बहुत ख़ुशी होगी । [ धन्यवाद्…]
Read More—