You are currently viewing भोजन क्या है? परिभाषा, प्रकार एवं तरीके ( Bhojan kya hai )

भोजन क्या है? परिभाषा, प्रकार एवं तरीके ( Bhojan kya hai )

इस लेख में भोजन ( food )  विषय से सम्बन्धित सभी जानकारी मिलेगी जैसे कि – भोजन क्या है? परिभाषा, प्रकार एवं तरीके ( Bhojan kya hai ) आदि । तो चलिए आगे जानते है इन सभी प्रश्नों के बारे में ” उत्तर “

भोजन क्या है? ( What is food )

परिभाषा ( Definition ) सभी जीवों जंतुओं को जिवित रहने के लिए ऊर्जा की आवश्यकता होती है । यदि जीवों को उर्जा नहीं मिलेगी तो उनकी मृत्यु हो जाएगी । सभी जीवों को ऊर्जा उनके भोजन से मिलती है यानी भोजन वह खाद्य पदार्थ है जो जीवों को ऊर्जा देता है । इस धरती पर पौधे ही भोजन का निर्माण करते हैं । सभी जीवों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से भोजन पौधों से ही प्राप्त होता है । 

भोजन के आधार पर जीव के प्रकार ( Types of organisms based on food )

भोजन प्राप्त करने के आधार पर जीव निम्न प्रकार के होते हैं ;

शाकाहारी ( Vegetarian )

परिभाषा ( Definition ) ये जीव केवल पौधे या पौधों के किसी भाग को खाते हैं । उदाहरण — गाय , बैल , हिरण , बकरी , हाथी आदि । 

माँसाहारी ( Non vegetarian )

परिभाषा ( Definition ) ये जीव जानवरों के मांस को खाते हैं । उदाहरण — शेर , बाघ , लोमड़ी , तेंदुआ , मेढक , छिपकली , चील आदि । ये जीव जानवरों का शिकार करके खाते हैं । गिद्ध सिर्फ मरे हुए जानवरों को ही खाता है इसलिए इसे मृतोपजीवी ( स्कैवेन्जर ) कहते हैं , अन्य मृतोपजीवी हैं – सियार , जीवाणु , कवक आदि ।

सर्वाहारी ( Omnivores )

परिभाषा ( Definition ) ये वो जीव हैं , जो शाकाहारी भी होते हैं और माँसाहारी भी । उदाहरण — मनुष्य , कौआ , गिलहरी , कॉकरोज , कुत्ता , बिल्ली आदि । 

जानवरों के मुँह का आकार और दाँतों की बनावट इस तरह की होती है , जिससे वे आसानी से अपना भोजन प्राप्त कर सके , जैसे — 

  1. गाय के आगे के दाँत छोटे होते हैं जिससे वह आसानी से घास – भूसा सुरक सके और पीछे के दाँत बड़े और चौड़े होते हैं , जिससे वह आसानी से चबा सके । 
  2. कुत्ते , बिल्ली , शेर , बाघ आदि के दाँत ऐसे होते हैं जिससे वे माँस को फाड़ और काट सकें । 
  3. चील की चोंच ऐसी होती है , जिससे वह शिकार को फाड़ सके ।
  4. कबूतर की चोंच ऐसी होती है , जिससे वह दानों को पीस सके ।
  5. हार्नबिल की चोंच ऐसी होती है , जिससे वह फल और कीड़े – मकोड़े खा सके ।
  6. बगुला की चोंच ऐसी होती है , जिससे वह जमीन पर पड़े कीड़े – मकोड़े , फल आदि को खा सके । कौए की चोंच ऐसी होती है , जिससे वे सभी तरह के भोजन को खा सके ।
  7. मनुष्य के दाँत ऐसे होते हैं जिससे से वह काटता है , फाड़ता है , पीसता है और चबाता है ।
  8. गिलहरी हमेशा कुछ न कुछ कुतरती रहती है जिससे कि उसके दाँत बढ़ें न ।
  9. साँप के दाँत होते हैं पर वह अपने शिकार को पूरा निगल लेता है ।
  10. मनुष्य सर्वाहारी है । वह शाक – सब्जी भी खाता है और माँस भी । मनुष्य पौधे के अलग – अलग हिस्सों को खाता है ।

पौधों के खाये जाने वाले भाग हैं, जैसे कि ;

  • जड़ : गाजर , मूली , शलगम , शकरकंद , चुकंदर आदि ।
  • तना : आलू प्याज , लहसुन , अदरक , हल्दी आदि ।
  • पत्ते : पालक , बन्दगोभी , सरसों , बथुआ , मेथी , मूली , चना आदि ।
  • फूल : गुलाब , फूलगोभी , सीताफल , कचनार , सहजन , ब्रोकली , केला आदि ।
  • बीज : चना , मक्का , चावल , गेहूँ , मेथी आदि ।
  • फल : सेब , केला , टमाटर , सीताफल , नाशपाती . आँवला आदि । 

कुछ पौधों के एक से ज्यादा भाग भी खाये जाते हैं, जैसे कि ;

  • जड़ और पत्ते — मूली ,
  • फूल और फल — केला , सीताफल 
  • बीज और पत्ते — चना , मेथी , सरसों 
  • तना और पत्ते — लहसुन , प्याज 

जानवरों से मिलने वाले खाद्य पदार्थ हैं, जैसे कि ; 

दूध , दही , मक्खन , पनीर , मांस , मछली , अण्डा , शहद आदि । 

  • दूध : गाय , भैंस , बकरी आदि से दूध प्राप्त होता है । दूध से दही , मक्खन और पनीर बनता है ।
  • माँस : बकरा , मुर्गा आदि से मीट मिलता है । 
  • मछली : मछलियों के अलावा केकड़ा , झींगा भी इसी श्रेणी में आते हैं ।
  • अण्डा : मुर्गी , शुतुरमुर्ग आदि से अण्डे मिलते 
  • शहद : मधुमक्खियों से शहद प्राप्त होता है । 

भोजन पकाने के तरीके ( Cooking methods )

अलग – अलग खाद्य पदार्थ अलग – अलग तरीके से पकाये जाते हैं । कुछ खाद्य पदार्थों को पका कर खाने के तरीके एक से ज्यादा भी हो सकते हैं । कुछ खाद्य पदार्थ कच्चे भी खाये जाते हैं और पका कर भी । 

भोजन पकाने के अलग – अलग तरीके हैं, जैसे कि ;

  • भूनकर : आलू , भिण्डी , शकरकन्द , मक्का , चना मूंगफली आदि ।
  • उबालकर : मक्का , अण्डा आदि । 
  • तलकर : आलू , माँस , मिर्च , पापड़ आदि । 
  • सेककर : रोटी , पापड़ , ब्रेड , पिज्जा आदि । 
  • कच्चा : टमाटर , मूली , गाजर , खीरा आदि । 

तो दोस्तों , आशा करता हूँ की इस लेख में दी गयी सभी जानकारी जैसे की — भोजन क्या है? परिभाषा, प्रकार एवं तरीके ( Bhojan kya hai ) आदि प्रश्नों का उत्तर आपको अच्छे से समझ आ गया होगा । और यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है । तो हमें कमेंट्स करके जरुर बतायें हमें आपकी मदद करने में बहुत ख़ुशी होगी । [ धन्यवाद्…]

Read More—