इस लेख में छः जगत् ( Six kingdom ) विषय से सम्बन्धित सभी जानकारी मिलेगी जैसे कि – छः जगत् वर्गीकरण क्या है? ( Chhah jagat vargeekaran kya hai ) , इसके प्रमुख घटक , प्रकार एवं महत्व आदि । तो चलिए आगे जानते है इन सभी प्रश्नों के बारे में ” उत्तर “।
विषय सूची
छः जगत् वर्गीकरण क्या है? ( What is six kingdom classification )
वूज़ , केन्डलर तथा लीनियस ने सन् 1990 में जीवधारियों को मुख्य छः जगतों ( Six kingdom ) में विभाजित किया है । इस वर्गीकरण के अनुसार , व्हिटेकर के प्रथम जगत् मोनेरा को 2 जगतों में विभाजित किया गया है ।
( 1 ). यूवैक्टीरिया ( Eubacteria )
यह एककोशिकीय ( unicellular ) प्रोकरियोटिक जीवों का जगत् है । इस जगत् में साधारण या वे बैक्टीरिया रखे गए हैं । जो दाँतों में सड़न पैदा करते हैं तथा दूध को दही ( yogurt ) में बदलते हैं ।
( 2 ). आर्किबैक्टीरिया ( Archaebacteria )
आर्किबैक्टीरिया ये प्राचीन ( ancient ) जीवाणु भी एककोशिकीय ( unicellular ) व प्रोकैरियोटिक होते हैं । ये जीवाणु प्रायः ऐसे वातावरण में रहने के आदि होते हैं । जिस वातावरण में कोई दूसरे जीव , जीवित नहीं रह सकते हैं । आर्किबैक्टीरिया अत्यधिक लवणीय झीलों ( salty lakes ) तथा गर्म जल के सल्फरयुक्त झरनों में 80 ° C ताप पर भी पाए जाते हैं । चौपायों ( cattle ) के रूमेन यानि अमाशय में भी ये उपस्थित रहते हैं ।
( 3 ). प्रोटिस्टा या आद्यजीव ( Protista )
ये एककोशिकीय ( unicellular ) यानि मण्डलीय ( colonial ) , यूकरियोटिक होते हैं । इनमें केन्द्रक सुस्पष्ट ( conspicuous ) होता है तथा केन्द्रक में केन्द्रक कला तथा केन्द्रिका ( nucleolus ) पाए जाते हैं ।
( 4 ). कवक ( Fungi )
ये बहुकोशिकीय ( multicellular ) , पर्णहरिम रहित , परपोषी ( heterotrophic ) तथा यूकैरियोटिक जीवधारी हैं । इनकी कोशिका – भित्ति ( cell wall ) का मुख्य घटक काइटिन ( chitin ) है । इनमें भोजन के रूप में ग्लाइकोजन , वसा ( fat ) तथा ग्लोबुलिन इकठ्ठा रहते हैं ।
( 5 ). प्लान्टी ( Plantae )
इस जगत् में बहुकोशिकीय ( multicellular ) , स्वपोषी ( autotrophic ) तथा यूकरियोटिक पादप रखे गए हैं । इनमें कोशिका – भित्ति ( cell wall ) , सेलुलोस युक्त होती है तथा कोशिका में रिक्तिका ( vacuole ) पाई जाती है ।
( 6 ). ऐनिमेलिया ( Animalia )
इस जगत् में यूकेरियोटिक , बहुकोशिकीय ( multicellular ) , परपोषी ( heterotrophic ) जन्तु रखे जाते हैं । इनमें प्रकाश – संश्लेषण ( photosynthesis ) तथा कोशिका – भित्ति ( cell wall ) का अभाव होता है ।
तो दोस्तों आशा करता हूँ की इस लेख में दी गयी सभी जानकारी जैसे की — छः जगत् वर्गीकरण क्या है? ( What is six kingdom classification ) आदि प्रश्नों का उत्तर आपको अच्छे से समझ आ गया होगा । और यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है । तो हमें कमेंट्स करके जरुर बतायें हमें आपकी मदद करने में बहुत ख़ुशी होगी । धन्यवाद्…
Read More—