इस लेख में तालू ( Palate ) विषय से सम्बन्धित सभी जानकारी मिलेगी जैसे कि – तालू क्या होता है? ( Taaloo kya hota hai ), तालू के प्रकार आदि । तो चलिए आगे जानते है इन सभी प्रश्नों के बारे में ” उत्तर “।
विषय सूची
तालू क्या होता है? ( What is a palate )
तालु एवं तालुगंठिका या अलिजिह्वा ( Palate and Uvula )
तालु ( Palate )
परिभाषा ( Definition ) — मुख गुहिका की छत को तालु ( palate ) कहते हैं । यह दो भागों में विभाजित होता है —
( 1 ). कठोर तालु ( hard palate )
( 2 ). कोमल तालु ( son palate )
( 1 ). कठोर तालु ( hard palate )
आगे की ओर कठोरतालु में मोटी श्लेष्मिक कला से ढकी पैलेटाइन हड्डियां तथा मैक्सिली हड्डियों के पैलेटाइन प्रवर्ध होते हैं । यह मुख गुहिका को नासागुहाओं ( nasal cavities ) से अलग करने के लिए एक अस्थिल विभाजक ( bony partition ) का काम करता है । इसके अगले भाग की श्लेष्मिक कला पर अनियमित अनुप्रस्थ उभार होते हैं जिन्हें तालुवलियाँ ( palatine rugae ) कहते हैं ।
( 2 ). कोमल तालु ( sot palate )
पीछे की ओर कोमल तालु , जो मुख गुहिका की छत का पीछे का भाग है यह चापनुमा और अपेक्षाकृत पतली मलेष्मिक कला से ढका होता है । यह नासागुहाओं के पीछे का भाग यानी नासाग्रसनी ( nasopharynx ) , को मुख गुहिका से अलग करता है । इसमें हड्डियों के कंकाल के स्थान पर संयोजी ऊतक और पेशियाँ होती हैं । इसका पिछला भाग मुख – ग्रासन संयोजक में झुका – सा रहता है ।
तालुगंठिका या अलिजिह्वा ( Velum or Uvula )
मुख गुहिका में सबसे पिछला भाग सँकरा होकर एक शंक्वाकार प्रवर्धक के रूप में तिरछा पीछे और नीचे की ओर ग्रसनी की गुहा में लटका रहता है । इस लटके हुए भाग को तालुगंठिका या अलिजिह्वा ( velum or uvila ) कहते हैं । तालुगंठिका के आधार भाग के इधर – उधर दो – दो पेशीय भंज ( folds ) आगे – पीछे होते हैं । अगले भंज मिलकर ‘ पैलेटोग्लॉसल चाप ( palatoglossal arch ) बनाते हैं । इसी प्रकार , पिछले भंज मिलकर पैलैटोफैरिन्जियल चाप ( palatopharyngeal arch ) बनाते हैं । इन्हीं चापों के बीच का सँकरा त्रिकोणाकार स्थान गलद्वार ( fauces ) होता है ।
तो दोस्तों , आशा करता हूँ की इस लेख में दी गयी सभी जानकारी जैसे की — तालू क्या होता है? , तालू के प्रकार आदि प्रश्नों का उत्तर आपको अच्छे से समझ आ गया होगा । और यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है । तो हमें कमेंट्स करके जरुर बतायें हमें आपकी मदद करने में बहुत ख़ुशी होगी । [ धन्यवाद्…]
Read More—