ब्रह्माण्ड क्या है? ( What is Universe )
ब्रह्माण्ड क्या है? किसी स्वच्छ रात में आसमान में देखना कितना मनोरम लगता है । आसमान छोटी – छोटी असंख्य चमकदार बिन्दुओं से भरा हुआ लगता है । इनमें से कुछ बिन्दु टिमटिमाते नजर आते हैं तो कुछ धुँधले भी नजर आते हैं । अगर चन्द्रमा दिखाई देता है तो वह इन सब बिन्दुओं से ज्यादा चमकता हुआ नजर आता है । आसमान में दिखाई देने वाली ये सब वस्तुएँ खगोलीय पिण्ड कहलाती हैं । सूर्य , जो दिन में दिखाई देता है , एक खगोलीय पिंड है ।
दिन में सूर्य के अत्यधिक तेज प्रकाश के कारण अन्य खगोलीय पिण्ड दिखाई नहीं देते हैं । ये सब खगोलीय पिंड ब्रह्माण्ड के भाग हैं ।
ब्रह्माण्ड ( The Universe )
( 1 ). समस्त खगोलीय / आकाशीय पिण्डों की सुव्यवस्था को ब्रह्माण्ड कहते हैं ।
( 2 ). ब्रह्माण्ड का अध्ययन कॉस्मोलॉजी कहलाता है ।
( 3 ). ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति के विषय में सर्वाधिक मान्य सिद्धान्त बिग बैंग सिद्धान्त है , जिसका प्रतिपादन बेल्जियम के खगोलविद् जॉर्ज लैमेटेयर ने किया था ।
( 4 ). बिग बैंग सिद्धान्त के अनुसार , लगभग 15 साल पहले एक विशालकाय आग के गोले ( अग्निपिण्ड ) में विस्फोट हुआ , जिसके कारण आकाशगंगाओं का निर्माण हुआ ।
( 5 ). ब्रह्माण्ड में लगभग 100 अरब आकाशगंगाएँ ( गैलेक्सी ) हैं ।
अतिलघुतरीय प्रश्न ( Very Short Question )
Q. खगोलीय पिंड क्या है?
A. खगोलीय पिंड ब्रह्मांड के भाग है ।
Q. ब्रह्मांड किसे कहते हैं ?
A.सभी खगोलीय आकाशीय पिंडो को ब्रह्मांड कहते हैं ।
Q. ब्रह्मांड का अध्ययन कहलाता है?
A.कॉस्मोलॉजी कहलाता है ।
Q. ब्रह्मांड की उत्पत्ति का सिद्धांत क्या है?
A. ब्रह्मांड की उत्पत्ति का सिद्धांत बिग बैंग है।
Q. ब्रह्मांड की उत्पत्ति का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया है?
A. इसका प्रतिपादन बेल्जियम के खगोल विद जॉर्ज लैमेटेयर ने किया था ।
Q. आकाशगंगा का निर्माण कैसे हुआ है?
A. बिग बैंग सिद्धांत के अनुसार एक विशालकाय आग के गोले में विस्फोट होने के कारण इसका निर्माण हुआ है ।
Q. आकाशगंगा का निर्माण कितने वर्ष पहले हुआ है?
A. आकाशगंगा का निर्माण लगभग 15 अरब साल पहले एक विशाल आग के गोले में विस्फोट से हुआ है ।
Q. ब्रह्मांड में कितने आकाशगंगाएं हैं?
A. ब्रह्मांड में लगभग 100 अरब आकाशगंगाएं हैं
Read Other—