You are currently viewing वनस्पति विज्ञान की शाखाएं? ( Vanaspati vigyaan kee shaakhaen )

वनस्पति विज्ञान की शाखाएं? ( Vanaspati vigyaan kee shaakhaen )

  • Post author:
  • Post category:Science
  • Reading time:3 mins read

इस लेख में वनस्पति विज्ञान के शाखा ( Branches of zoology )  विषय से सम्बन्धित सभी जानकारी मिलेगी जैसे कि – वनस्पति विज्ञान की शाखाएं? ( Vanaspati vigyaan kee shaakhaen ) आदि । तो चलिए आगे जानते है इन सभी प्रश्नों के बारे में ” उत्तर “

वनस्पति विज्ञान की शाखाएं? ( Branches of botany )

जीव विज्ञान की मुख्य शाखाएँ जो केवल पौधों से सम्बन्धित हैं ; 

( 1 ). ओलेरीकल्वर ( Olericulture ) : इस शाखा में सब्जियां प्रदान करने वाले पौधों का अध्ययन किया जाता है । 

( 2 ). सस्य विज्ञान ( Agronomy ) : इस शाखा में फसलों से सम्बन्धित अध्ययन किया जाता है । 

( 3 ). कृषि वन सम्बन्धी विज्ञान ( Agroforestry ) : इस शाखा में उस भूमि का अध्ययन किया जाता है जिसमें शाकीय फसलो या वृक्ष फसलों को उगाया जाता है ।

( 4 ). उद्यान विज्ञान ( Horticulture ) : इस शाखा में पुष्प एवं फल देने वाले वृक्षों व बागों का अध्ययन किया जाता है ।

( 5 ). स्पर्मोलोजी ( Spermology ) : इस शाखा में बीजों का अध्ययन किया जाता है । 

( 6 ). मानव जाति वनस्पति विज्ञान ( Ethnobotany ) : इसके में आदिमानव तथा पौधों के सम्बन्धों का अध्ययन किया जाता हैं । 

( 7 ). सरोवर विज्ञान ( Linnology ) : इस शाखा में स्वच्छ जल में पाए जाने वाले पौधों का अध्ययन किया जाता है । 

( 8 ). फल संवर्धन ( Pomology ) : इस शाखा में फलों के संवर्धन से सम्बन्धित अध्ययन किया जाता है । 

( 9 ). भेषज विज्ञान ( Pharmacognosy ) : इस शाखा में ऐसे पौधों से सम्बन्धित अध्ययन किया जाता है जिनसे औषधियाँ प्राप्त होती हैं । 

( 10 ). आर्थिक बनस्पति विज्ञान ( Economic Botany ) : इस शाखा में मानव उपयोगी पौधों तथा उनके उत्पादक पदार्थों का अध्ययन किया जाता है । जैसे कि — औषधि , मसाले , गोंद , कपड़ा , ईंधन , खाद्य पदार्थ , रेशे , लकड़ी आदि ।

( 11 ). एन्थोलॉजी ( Anthology ) : इस शाखा में विभिन्न प्रकार के पुष्पों का अध्ययन किया जाता है । 

( 12 ). डेन्ड्रोक्रोनोलोजी ( Dendrochronology ) : इस शाखा में वृक्षों के आयु जानने की विधियों का अध्ययन किया जाता है । 

( 13 ). वृक्ष संवर्धन ( Arboriculture ) : इस शाखा में सजावटी वृक्षों तथा झाड़ियों के संवर्धन से सम्बन्धित अध्ययन किया जाता है । 

( 14 ). फ्लोरीकल्चर ( Floriculture ) : इस शाखा में पुष्प प्रदान करने वाले पौधों का अध्ययन किया जाता है या सजावट के लिए काम आने वाले पुष्पों का अध्ययन किया जाता है । 

( 15 ). जीवाणु विज्ञान ( Bacteriology ) : इस शाखा में जीवाणुओं का अध्ययन किया जाता है ।

( 16 ). लाइकेन विज्ञान ( Lichenology ) : इस शाखा में लाइकेन का अध्ययन किया जाता है । 

( 17 ). कवक विज्ञान ( Mycology ) : इस शाखा में कवकों का अध्ययन किया जाता है । 

( 18 ). शैवाल विज्ञान ( Phycology or Algology ) : इस शाखा में शैवालों का अध्ययन किया जाता है । 

( 19 ). ब्रायोफाइटा विज्ञान ( Bryology ) : इस शाखा में ब्रायोफाइट्स का अध्ययन किया जाता है । 

( 20 ). टेरिडोलॉजी ( Pteridology ) : इस शाखा में टेरिडोफाइट्स का अध्ययन किया जाता है । 

( 21 ). वाइरस विज्ञान या विषाणु विज्ञान ( Virology ) : इस शाखा में विषाणुओं का अध्ययन किया जाता है । 

( 22 ). एग्रोस्टोलॉजी ( Agrostology ) : इस शाखा में घास से सम्बन्धित अध्ययन किया जाता है । 

( 23 ). विष विज्ञान ( Toxicology ) : इस शाखा में विष पदार्थों का सजीवों पर प्रभाव का अध्ययन किया जाता है । 

( 24 ). हिम विज्ञान ( Cryology ) : इस शाखा में सजीवों पर ठण्डक के प्रभाव का अध्ययन किया जाता है । 

( 25 ). जाइलोटोमी ( Xylotomy ) : इस शाखा में दारु या जाइलम की आन्तरिक रचना का अध्ययन किया जाता है । 

( 26 ). मृदा विज्ञान ( Edaphology or Pedology ) : इस शाखा में मृदा का निर्माण , मृदा के प्रकार इत्यादि से सम्बन्धित अध्ययन किया जाता है । 

( 27 ). वनवर्धन ( Silviculture ) : इस शाखा में वनों के विकास एवं देख – रेख से सम्बन्धित अध्ययन किया जाता है ।

तो दोस्तों , आशा करता हूँ की इस लेख में दी गयी सभी जानकारी जैसे की — वनस्पति विज्ञान की शाखाएं? ( Vanaspati vigyaan kee shaakhaen ) आदि प्रश्नों का उत्तर आपको अच्छे से समझ आ गया होगा । और यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है । तो हमें कमेंट्स करके जरुर बतायें हमें आपकी मदद करने में बहुत ख़ुशी होगी । [ धन्यवाद्…]

Read More—