You are currently viewing बीमारी क्या है? परिभाषा एवं प्रकार ( Beemaaree kya hai )

बीमारी क्या है? परिभाषा एवं प्रकार ( Beemaaree kya hai )

इस लेख में बीमारी ( disease ) विषय से सम्बन्धित सभी जानकारी मिलेगी जैसे कि – बीमारी क्या है? ( Beemaaree kya hai ) परिभाषा , प्रकार , कीटाणुओं से होने वाले बीमारी , अभाव जनित रोग , प्रमुख खनिज , बीमारियों के घरेलू उपचार आदि आगे जानते है इन सभी प्रश्नों के बारे में ” उत्तर “


बीमारी क्या है? ( What is the disease )

परिभाषा ( Definition ) जब कोई व्यक्ति अपने आप को अस्वस्थ महससू करता है तब वह बीमार माना जाता है । बीमारियाँ कई तरह से फैलती हैं । कभी खराब भोजन खाने से , कभी गंदा पानी पीने से , कभी गंदगी की वजह से , कभी भोजन के अभाव से तो कभी जीव – जन्तुओं के काटने से । 

बीमारी के प्रकार ( Types of disease )

बीमारी दो प्रकार की होती है ;

( 1 ). जन्मजात ( Congenital )
( 2 ). उपार्जित ( Acquired )

( 1 ). जन्मजात ( Congenital )

वे बीमारियाँ होती हैं , जो किसी व्यक्ति के अन्दर जन्म से होती हैं , जैसे – हीमोफिलीया ( रक्त का थक्का नहीं जमना ) , वर्णान्धता ( लाल और हरे रंग में भेद नहीं करना ) ।

( 2 ). उपार्जित ( Acquired )

ये बीमारियाँ हमें वातावरण से मिलती हैं , जैसे – रतौंधी , पेचिश , छोटी माता , काली खाँसी आदि । 

उपार्जित बीमारियाँ पुनः दो प्रकार की होती हैं ;

( 1 ). संक्रामक ( Infectious )
( 2 ). असंक्रामक ( Non infectious )

( 1 ). संक्रामक ( Infectious )

संक्रामक रोग वे होते हैं , जो एक मनुष्य में जीवाणु , विषाणु , प्रोटोजोआ और कवकों / फफूंदों से फैलते हैं । ये हवा , पानी और भोजन के द्वारा फैलते हैं । ये रोग एक मनुष्य से दूसरे मनुष्य में फैल सकते हैं और नहीं भी , जैसे – मलेरिया , डेंगू , तपेदिक , हैजा , खुजली आदि । 

( 2 ). असंक्रामक ( Non infectious )

असंक्रामक रोग वह होते हैं , जो किसी अंग की खराबी से , भोजन के अभाव से , खनिज के अभाव से या फिर किसी चीज की एलर्जी से हो सकते है , जैसे – हार्ट अटैक , स्कर्वी , कैंसर आदि ।


खराब भोजन खाने से , दूषित जल से , गंदगी से या जीव जन्तुओं के काटने से हमारे शरीर में कीटाणु ( जीवाणु , विषाणु , प्रोटोजोआ , फफूंद ) चले जाते हैं , और हमें बीमार कर देते हैं । 

जीवाणु जनित रोग ( Bacterial disease )

ये रोग जीवाणुओं के द्वारा फैलते हैं । ये रोग हैं – काली खाँसी , नीमोनिया , प्लेग , तपेदिक , कोढ़ ( कुष्ठ रोग ) , घनुषटंकार ( टिटनस ) , आंत्र ज्वर ( टायफाइड ) , डिप्थीरिया और हैजा ( कॉलरा ) आदि । 

व्याख्या ( Explanation ) प्लेग चूहों के द्वारा फैलता है । इस बीमारी को काली मौत भी कहते हैं । हैजा मक्खी , दूषित जल और खाने फैलता है । इसमें उल्टी – दस्त लग जाते हैं । आंत्र ज्वर ( मियादी बुखार ) दूषित जल और खाने से फैलता है । विडाल परीक्षण आंत्र ज्वर से सम्बन्धित है । डिप्थीरिया , काली खाँसी और टिटनस बीमारियों को दूर करने के लिए एक टीका लगाया जाता है जिसे DPT का टीका कहते हैं । तपेदिक बीमारी में हमारे फेफड़े प्रभावित होते हैं । इसी बीमारी को टीबी कहा जाता है । इस बीमारी को दूर करने के लिए BCG ( बैसिलस कालमेट गुरिन ) का टीका दिया जाता है । 

विषाणु जनित रोग ( Viral disease )

ये विषाणुओं से फैलते हैं । ये रोग हैं – पीलिया , छोटी माता , चेचक , एड्स , फ्लू , खसरा , रेबीज , गलसुआ , डेंगू , पोलियो , चिकनगुनिया आदि । 

व्याख्या ( Explanation ) एलिसा परीक्षण एड्स से सम्बन्धित है । पीलिया दूषित जल से फैलता है । इसमें हमारा शरीर पीला पड़ जाता है । पोलियो भी दूषित जल और भोजन से फैलता है । रेबीज जानवरों , जैसे – कुत्ता , घोड़ा , बन्दर आदि के काटने से होता है । डेंगू और चिकनगुनिया एडिज मच्छर के काटने से होता है । गलसुआ ( कनपेड़ ) में कानों के नीचे सूजन आ जाती है । भारत से चेचक और पोलियो नामक बीमारियाँ दूर हो गई हैं । 

Note पोलियो को पूर्ण रूप से खत्म करने के लिए भारत सरकार ने पल्स पोलियो कार्यक्रम की शुरूआत 1995 में की थी । उल्लेखनीय है कि , ये कार्यक्रम अब भी संचालित है और इसके अंतर्गत 0-5 वर्ष की आयु के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाती है । 

प्रोटोजोआ जनित रोग ( Protozoan disease )

ये रोग प्रोटोजोआओं से फैलते हैं । ये रोग हैं – पेचिश ( डायरिया ) , मलेरिया , पायरिया आदि । 

व्याख्या ( Explanation ) — पेचिस मक्खियों द्वारा फैलता है । इसमें पतले दस्ते होती है और उसके साथ खून आता है । पायरिया दाँतों की बीमारी है । मलेरिया मादा एनोफिलिज़ मच्छर से फैलती है । इस का प्रोटोजोआ प्लाज्मोडियम फाल्सीपेरम है । इसमें कंपकंपी के साथ बुखार आता है । इसकी दवाई कुनैन , सीनकोना नाम के पेड़ की छाल बनती है । मच्छरों को दूर करने के लिए तालाबों में मछलियाँ पाली जाती हैं । रोनाल्ड रॉस ने यह खोजा था कि मलेरिया मच्छरों से फैलता है । मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए ठहरे पानी पर तेल डाला जाता है । 

फफूंद ( कवक ) जनित रोग ( Fungal disease )

ये फफूंद से फैलते हैं । ये रोग हैं – दाद , खाज , अस्थमा । अस्थमा साँस की बीमारी है । 

अभाव जनित रोग ( Deficiency disease )

व्याख्या ( Explanation ) — ये रोग भोजन की कमी के कारण होते हैं । ये किसी पोषक तत्व या खनिज की कमी से होते हैं । इन रोगों को दूर करने के लिए हमें उन चीजों का सेवन करना भोजन चाहिए , जिनकी कमी के कारण ये रोग हुए हैं । ऐसा नहीं है कि हमें बाकी पोषक तत्वों का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए । अगर हमें इन अभावजन्य रोगों से दूर रहना है तो हमें हमेशा संतुलित आहार का सेवन करना चाहिए । 

प्रोटीन और ऊर्जा ( कार्बोहाइड्रेट और वसा ) : की कमी से बच्चों में क्वाशियोरकर और मरास्मस रोग हो जाता है । इन रोगों में बच्चों की वृद्धि और विकास रुक जाता है । प्रोटीन की कमी से त्वचा रोग हो सकता है , पेचिश भी हो सकती है , बालों का रंग भी उड़ सकता है और चेहरे पर सूजन भी आ जाती है । ध्यान रहे, अगर हम सिर्फ कार्बोहाइड्रेट और वसा खाते हैं तो हमें मोटापे की बीमारी हो सकती है ।

ज्यादातर अभावजन्य रोग विटामिन की कमी से होते हैं । विटामिन 6 प्रकार के होते हैं- A , B , C , D , E , K आदि ।

  • विटामिन B और C पानी में घुल जाते हैं , इसलिए इन्हें जल घुलनशील विटामिन कहते
  • विटामिन K , E , D और A पानी में नहीं घुलते हैं , इसलिए इन्हे अघुलनशील विटामिन कहते हैं ।
Note विटामिन D और K का संश्लेषण हमारे शरीर में होता है ।

Table chart में —

विटामिन रोग लक्षण स्रोत
विटामिन B रतौंधी कम रोगी में दिखाई नहीं देता है दूध , अंडा , मछली , पपीता , आवला , हरी पत्तेदार सब्जियां आदि
विटामिन B1 बेरी बेरी थकावट हो जाना , मांसपेशियाँ कमजोर हो जाना यकृत , संतरा , अंडा , खमीर , मूंगफली , बिना पॉलिस की डालें
विटामिन C स्कर्वी मसूणों से खन आना , जोड़ों और मानस्पेसियों दर्द होना , घाव ठीक हपने में समय लगना आदि खट्टे रसदार फल जैसे – संतरा , नींबू , मौसमी हरी मिर्च , अमर्द आवल आदि
विटामिन D • रिकेट्स ( बच्चों में )

• आस्टोमेलेशिया ( बड़ों में )

• हड्डियां कमजोर हो जाती है

• हड्डियां कमजोर हो जाती है

सूरज की रोशनी मछली का तेल , दूध , अंडा आदि ।
विटामिन K रक्त का थक्का नहीं जमना कटने के बाद खून जल्दी से नहीं रुकता है । अंकुरित अनाज , गोभी , ब्रोकली , पालक , बंदगोभी आदि ।

अभाव जन्य रोग खनिजों ( Minerals ) की कमी से भी होते हैं । ये खनिज हमें बहुत थोड़ी मात्रा में चाहिए होते हैं । परन्तु खनिज अच्छे स्वास्थ्य एवं उचित विकास के लिए आवश्यक होते हैं । 

कुछ प्रमुख खनिज ( Some major minerals )

कुछ प्रमुख खनिज निम्नलिखित है ;

लौह ( Iron )

लौह की कमी से खून में हीमोग्लोबिन की कमी ( एनीमीया ) हो जाती है । हमारे शरीर में सामान्य हीमोग्लोबिन की मात्रा 12-15 gm / dl होती है । एनीमीया को दूर करने के लिए हरी पत्तेदार सब्जियाँ , पालक , आँवला , गुड़ , वे फल और सब्जी जो कटने के बाद काले पड़ने लगते हैं सेब , केला , आलू , खाना चाहिए ।

आयोडीन ( Iodine )

आयोडीन की कमी से घेघा ( गला फूल जाना ) रोग होता है । आयोडीन हमें मुख्य रूप से समुद्री जीव – जन्तुओं से मिलता है । आजकल आयोडीन नमक के साथ मिला हुआ आता है । 

कैल्शियम ( Calcium )

कैल्शियम की कमी से हमारी हड्डियाँ और दाँत कमजोर हो जाते हैं । हमें कैल्शियम दूध , अण्डा , सेब , हरी पत्तेदार सब्जियाँ आदि से मिलता है । 

फॉस्फोरस ( Phosphorus )

ये भी हमारी हड्डियों और दाँतों के लिए जरूरी होता है । और यह हमें दूध , केला , हरी मिर्च आदि से मिलता है । 

Note हमें भोजन पकाते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे कि हमारे भोजन में से विटामिन और खनिज तत्व नष्ट न हो और हमारा भोजन संतुलित रहे ।
  1. सब्जियाँ काटने के बाद नहीं धोनी चाहिए , बल्कि उन्हें काटने से पहले धोना चाहिए । जिससे कि जल में घुलनशील पोषक तत्व बर्बाद न हों । 
  2. दाल, चावल को ज्यादा नहीं धोना चाहिए । 
  3. खाने को ज्यादा देर तक पकाना नहीं चाहिए और हमेशा खाना ढककर ही पकाना चाहिए ।
  4. खाना पकाते समय उसमें ज्यादा पानी नहीं डालना चाहिए ।

 

बीमारियों के घरेलू उपचार ( Home remedies for diseases )

कुछ बीमारियों के घरेलू उपचार निम्लिखित है ;

रोग उपचार
दाँत दर्द हींग का चूर्ण , लौंग का तेल
पेट दर्द हींग , अजवाइन
बदहजमी  सौंफ
घाव हल्दी का लेप
आम बुखार मेथी की चाय
गला खराब अदरक और गुड़ 
आँख की सूजन धनिये के बीज
मोच हल्दी और चूने का लेप 
आँखों में जलन खीरा , चायपत्ती की पट्टी 

तो दोस्तों , आशा करता हूँ की इस लेख में दी गयी सभी जानकारी जैसे की — बीमारी क्या है? ( Beemaaree kya hai ) परिभाषा , प्रकार , कीटाणुओं से होने वाले बीमारी , अभाव जनित रोग , प्रमुख खनिज , बीमारियों के घरेलू उपचार आदि प्रश्नों का उत्तर आपको अच्छे से समझ आ गया होगा । और यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है । तो हमें कमेंट्स करके जरुर बतायें हमें आपकी मदद करने में बहुत ख़ुशी होगी । [ धन्यवाद्…]

Read More—