You are currently viewing शैशवावस्था में सामाजिक विकास? (Saamaajik Vikaas)

शैशवावस्था में सामाजिक विकास? (Saamaajik Vikaas)

शैशवावस्था और सामाजिक विकास (Social development in infancy)

शैशवावस्था में सामाजिक विकास? जन्म के समय शिशु सामाजिक प्राणी नहीं होता है । जैसे – जैसे उसका शारीरिक और मानसिक विकास होता है , वैसे – वैसे उसका सामाजिक विकास भी होता है । शिशु के सामाजीकरण की प्रक्रिया दूसरे व्यक्तियों के साथ उसके संपर्क से शुरू होती है ।

जन्म के कुछ दिनों बाद तक शिशु सजीव और निर्जीव चीजों में अन्तर नहीं समझता है । लेकिन माता – पिता तथा अन्य व्यक्तियों के बार – बार संपर्क में आने से वह कुछ दिनों में ही यह भेद समझने लगता है । यहीं से उसके सामाजिक विकास की प्रक्रिया शुरू हो जाती हैं ।

शैशवावस्था के पहले 2 वर्षों में शिशुओं का व्यवहार स्वाभाविक (Natural) होता है , वे स्व – केंद्रित होते हैं और अपना स्वयं का सुख ही उनके लिए सब कुछ होता है ।

2 वर्ष की अवस्था पूरा करते – करते वह अपने माता – पिता एवं परिवार के अन्य स्थायी सदस्यों के साथ हिल – मिल जाता है । कभी – कभी उनके कार्यों में सहयोग भी करने लगता है तथा अपने को परिवार का सक्रिय सदस्य समझने लगता है ।

शैशवावस्था में सामाजिक विकास? से संबंधित ये लेख आपको कैसा लगा, कमेंट्स करके हमें जरूर बताएं धन्यवाद ।

अति लघु उत्तरीय प्रश्न ( Very Short Answer Questions )

Question – किस अवस्था में शिशु सामाजिक प्राणी नहीं होता है?
Answer – जन्म के समय शिशु सामाजिक प्राणी नहीं होता है ।

Question – शिशु के शारीरिक और मानसिक विकास के साथ – साथ किस अवस्था का विकास होता है?
Answer – शिशु के शारीरिक और मानसिक विकास होता है , वैसे – वैसे उसका सामाजिक विकास भी होता है ।

Question – शिशु के सामाजीकरण की प्रक्रिया कैसे शुरू होती है?
Answer – शिशु के सामाजीकरण की प्रक्रिया दूसरे व्यक्तियों के साथ उसके संपर्क से शुरू होती है ।

Question – शैशवावस्था के पहले कितने वर्षों में शिशुओं का व्यवहार मूलप्रवृत्यात्मक होता है और स्व – केंद्रित होते हैं?
Answer – शैशवावस्था के पहले 2 वर्षों में शिशुओं का व्यवहार मूलप्रवृत्यात्मक होता है। वे स्व – केंद्रित होते हैं ।

Question – कितने वर्ष की अवस्था पूरा करते – करते वह अपने माता – पिता एवं परिवार के अन्य स्थायी सदस्यों के साथ हिल – मिल जाता है?
Answer – 2 वर्ष की अवस्था पूरा करते – करते वह अपने माता – पिता एवं परिवार के अन्य स्थायी सदस्यों के साथ हिल – मिल जाता है ।

Read Other—