You are currently viewing सिन्धु सभ्यता के पतन का कारण? ( Sindhu Sabhyata Ke Patan )

सिन्धु सभ्यता के पतन का कारण? ( Sindhu Sabhyata Ke Patan )

सिन्धु सभ्यता के पतन का कारण? ( The Reason For the Decline of the Indus Civilization )

सिन्धु सभ्यता के पतन :— इस सभ्यता के पतन के लक्षण लगभग 1700 ई० पू० के आस – पास साफ – साफ दिखाई देने लगे था । और इस समय तक हड्प्पा और मोहनजोदड़ो यह दोनों सिन्धु घाटी सभ्यता के प्रमुख केन्द्र नष्ट हो चुके थे । लेकिन इस सभ्यता का अन्त कब और कैसे हुआ , इस बारे में अब भी मत साफ नहीं है । और इसका सबसे बड़ा कारण है , हड़प्पा सभ्यता की लिपि को विद्वानों द्वारा सही से नहीं समझ पाना । फिर भी इसके पतन के बारे में कल्पना की जा सकती है , क्योंकि जहाँ इतिहास असफल हो जाता है , वहाँ हम कल्पना का आश्रय लेते हैं ।

अधिकतर विद्वानो के मतों के अनुसार , इस सभ्यता का अंत बाढ़ के प्रकोप से हुआ था , लेकिन सिंधु घाटी सभ्यता नदियों के किनारे-किनारे विकसित हूई थी , इसलिए बाढ़ का आना स्वाभाविक था , अतः यह तर्क सर्वमान्य हैं । लेकिन कुछ विद्वान मानते है कि केवल बाढ़ के कारण इतनी विशाल सभ्यता समाप्त नहीं हो सकती , इसलिए बाढ़ के अलावा भिन्न-भिन्न कारणों का समर्थन भिन्न-भिन्न विद्वान करते हैं ।

जैसे कि — आग लग जाना , महामारी , बाहरी आक्रमण आदि ।

फिर भी तर्कसंगत लगता है कि पहले तो यहाँ बाढ़ का प्रकोप हुआ होगा , जिसमें भारी जन-धन की क्षति हुई होगी । इसके बाद मारे हुए लोगों के शवों को सड़ने और दूसरे कारणों से महामारी फैल गई , और खाने योग्य सामग्रीयों का कमी हो गया । जिससे बचे हुए अधिकतर लोग भी मर गये और कुछ लोग बहुत दूर जगहों पर चले गये । और अंततः लगभग 1800 ई. पू. के आस-पास हड़प्पा सभ्यता तितर – बितर गई ।

हड़प्पा सभ्यता के पतन का कारण ( Reason for the decline of Harappan civilization )

विद्वानों ने हड़प्पा सभ्यता के पतन का कई कारण बताए हैं ; वे कारण हैं ,

  • आर्यों का आक्रमण — ह्वीलर , स्टुअर्ट पिग्गट , गार्डन चाइल्ड
  • बाढ़ — मार्शल , मैके , एस. आर. राव
  • जलवायु परिवर्तन — आरेल स्टाईन , ए. एन. घोष
  • जलप्लावन — एम.आर . साहनी
  • महामारी / बीमारी — के. यू. आर. केनेडी
  • पारिस्थितिक असंतुलन — फेयर सर्विस आदि ।

तो दोस्तों , मुझे उम्मीद है कि इस लेख में दी गई सभी जानकारी जैसे — सिन्धु सभ्यता के पतन का कारण? ( Sindhu Sabhyata ke Patan ka Kaaran ). आदि प्रश्नों के उत्तर अच्छी तरह समझ गए होंगे । अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं. [धन्यवाद]

Read More »