You are currently viewing हड़प्पा सभ्यता की नगर योजना? ( Hadappa Sabhyata Kee Nagar Yojana )

हड़प्पा सभ्यता की नगर योजना? ( Hadappa Sabhyata Kee Nagar Yojana )

हड़प्पा सभ्यता की नगर योजना? ( Town Plan of Harappan Civilization )

हड़प्पा सभ्यता की नगर योजना :— इस सभ्यता में उत्खनन के बाद प्राप्त स्थलों में नगरीकरण के प्रमाण प्राप्त हुए हैं , हड़प्पा सभ्यता में भवनों के निर्माण में एकरूपता के दर्शन होते हैं । हड़प्पा सभ्यता स्थल से प्राप्त नगरीय अवशेष ( Urban Remains ) मुख्यतः दो भागों में बाँटा गया हैं —

( 1 ) . ऊपरी और ( 2 ). निम्न भाग

( 1 ) . ऊपरी भाग — इस भाग में दुर्गीकृत है , जिसमें राजकीय इमारतें , खाद्य भण्डार गृह इत्यादि निर्मित हैं ।
( 2 ). निम्न भाग — इस भाग में छोटे भवनों के साक्ष्य मिले हैं ।

भवन  ( Building )

सभी भवन बराबर क्षेत्रफल में बनाए गए हैं । ये सड़कों के किनारे एक आधार पर निर्माण हैं और भवनों के दरवाजे गलियों की दिसा में खुलते हैं । यहाँ के निवासियों ने नगरों और घरों के विन्यास के लिए ग्रिड पद्धति ( Grid System ) अपनाई है । मकानों की खिड़कियां मुख्यतः सड़क की ओर न खुलकर पीछे कि ओर गली में खुलती थी , लोथल इसका अपवाद है । भवने पक्की ईंटों से बना हुआ है ।

ग्रिड प्रणाली ( Grid System )

यहाँ के निवासियों ने नगरों और घरों के विन्यास के लिए ग्रिड पद्धति ( Grid System ) अपनाई है । मकानों की खिड़कियां मुख्यतः सड़क की ओर न खुलकर पीछे कि ओर गली में खुलती थी , लोथल इसका अपवाद है । 

राजपथ ( Highway )

सभी सड़कें एक – दूसरे को समकोण 90º पर काटती थी । सड़क और गली के दोनों तरफ पक्की नालियां बनाई गयी थी ।  सामान्यतः सड़क की चौड़ाई 10 मीटर होती थी , और इसको राजपथ ( Highway ) कहा जाता था । 

जल निकास प्रणाली ( Drainage System )

हड़प्पा सभ्यता में जल निकास प्रणाली ( Drainage System ) इसके शहरीकरण की प्रमुख विशेषता बताती है , जो इसके समकालीन मिस्र और मेसोपोटामिया की सभ्यता में अनुपस्थित थे । सभी भवनों में स्नानागार बनाए जाते थे और इनके पानी के निकास के लिए पाइपों का निर्माण किया गया था । मोहनजोदड़ो से एक विशाल स्नानागार का साक्ष्य मिला है , जिसके मध्य स्थित स्नानकुण्ड 11.88 मी लम्बा , 7.01 मी चौड़ा तथा 2.43 मी गहरा है । इसका उपयोग सम्भवतः आनुष्ठानिक क्रिया-कलापों के लिए किया जाता था ।

नगरीय स्थल ( Urban Site )

गुजरात में स्थित धौलावीरा हड़प्पा सभ्यता का एक विस्तृत स्थल है , यह नगरीय स्थल अन्य स्थलों की तरह 2 भागों में नहीं बल्कि 3 भागों में विभाजित है । धौलावीरा के दो भाग दुर्गीकृत हैं । यहाँ पत्थरों से निर्मित एक प्रवेश – द्वार तथा पॉलिशदार श्वेत पाषाण खण्ड भी मिला है । लोथल एवं सुरकोटदा के दुर्ग और नगर एक ही रक्षा प्राचीर से घिरे हैं ।

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि इस लेख में दी गई सभी जानकारी जैसे — हड़प्पा सभ्यता की नगर योजना? ( Hadappa Sabhyata kee Nagar Yojana ). आदि प्रश्नों के उत्तर अच्छी तरह समझ गए होंगे । अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं. [धन्यवाद]

Read More »