You are currently viewing परमाणु ऊर्जा क्या है? ( Paramaanu Oorja Kya Hai )

परमाणु ऊर्जा क्या है? ( Paramaanu Oorja Kya Hai )

  • Post author:
  • Post category:General
  • Reading time:2 mins read

इस लेख में विषय से सम्बन्धित सभी जानकारी मिलेगी जैसे कि – परमाणु ऊर्जा क्या है? ( What is Nuclear Power ) प्रमुख परमाणु केन्द्र आदि । तो चलिए आगे जानते है इन सभी प्रश्नों के बारे में ” प्रश्नोत्तर “

परमाणु ऊर्जा क्या है? ( What is Nuclear Power )

परमाणु ऊर्जा या नाभिकीय ऊर्जा इसे नाभिकीय रिएक्टरों ( Nuclear Reactors ) में यूरेनियम और थोरियम नाभिकीय विखंडन द्वारा प्राप्त किया जाता है । इससे बहुत अधिक मात्रा में बिजली का उत्पादन किया जा सकता है । लेकिन यह बहुत खर्चीला है और प्रदूषण मुक्त नहीं है यानी यह प्रदूषण उत्पन्न करता है । साथ ही इससे X- किरणें और Y- किरणें ( गामा किरणें ) जैसी बहुत ही हानिकारक किरणें निकलती हैं , जिनसे आनुवांशिक ( Genetics ) विषमताएँ पैदा हो सकती हैं और कैंसर जैसी घातक बीमारियाँ भी हो सकती हैं । सन 1986 में यूक्रेन मे यानी आज के तत्कालीन सोवियत संघ चेर्नोबिल में नाभिकीय दुर्घटना हुई थी ।

भारत के प्रमुख परमाणु केन्द्र ( Major Nuclear Centers of India )

  • मुम्बई ( महाराष्ट्र )
  • बुलन्दशहर ( उत्तर प्रदेश )
  • सूरत ( गुजरात )
  • कर्नाटक चेन्नई ( तमिलनाडु )
  • तमिलनाडु कोटा ( राजस्थान )

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि इस लेख में दी गई सभी जानकारी जैसे — परमाणु ऊर्जा क्या है? ( Paramaanu Oorja Kya Hai ) प्रमुख परमाणु केन्द्र आदि प्रश्नों के उत्तर अच्छी तरह समझ गए होंगे । अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं. [धन्यवाद]

Read Other »