You are currently viewing लिपि किसे कहते है? परिभाषा ( Lipi kise kahate hai )

लिपि किसे कहते है? परिभाषा ( Lipi kise kahate hai )

इस आर्टिकल में लिपि ( Script ) से सम्बन्धित सभी जानकारी मिलेगी जैसे कि – लिपि किसे कहते है? ( Lipi kise kahate hai ) , भाषा से सम्बन्ध , भाषा परिवार आदि । तो चलिए आगे जानते है इन सभी प्रश्नों के बारे में ” उत्तर “

लिपि किसे कहते है? ( What is the script )

परिभाषा ( Definition ) — किसी भी भाषा को लिखित या स्थायी रूप देने के लिए जिन चिह्नों या लिखित संकेतों का प्रयोग किया जाता है वे लिपि कहलाते हैं । एक ही लिपि का प्रयोग एक से अधिक भाषाओं को लिखने के लिए किया जा सकता है , जैसे — हिंदी व संस्कृत दोनों को लिखने के लिए एक ही लिपि देवनागरी का प्रयोग होता है ।

देवनागरी लिपि का विकास ब्राह्मी लिपि से हुआ है । विभिन्न लिपियों को लिखने के तरीके भी भिन्न – भिन्न होते हैं , जैसे कि — हिंदी को बाएँ से दाएँ लिखा जाता है तो वहीं उर्दू को दाएँ से बाएँ लिखा जाता है । 

लिपि और भाषा का सम्बन्ध ( Script and language relationship )

किसी भी भाषा को लिखित रूप में व्यक्त करने के लिए हम किसी भी लिपि का प्रयोग कर सकते हैं । जैसे कि — हिन्दी भाषा को व्यक्त करने के लिए हम यदि रोमन लिपि का प्रयोग करें । जैसे कि —” मैं एक सच्चा भारतीय हूं “ तो वह कुछ इस प्रकार होगा — ” MAIN EK SACHCHA BHARTIYAHOON “

यह कहना कोई गलत नहीं होगा कि , कोई भी भाषा किसी विशेष लिपि पर निर्भर नहीं है । यानी किसी भी भाषा को लिखित रूप में व्यक्त करने के लिए हम किसी भी लिपि का प्रयोग कर सकते हैं । लेकिन फिर भी हर भाषा को लिखित रूप में व्यक्त करने के लिए एक मानक लिपि का प्रयोग किया जाता है । जिसे निम्नलिखित तालिका में दिया गया है ।

भाषा मानक संकेत ( उदाहरण )
हिंदी देवनागरी
संस्कृत देवनागरी
पंजाबी गुरुमुखी
अंग्रेजी रोमन  K

भाषा परिवार ( Language family )

परिभाषा ( Definition ) —  मनुष्य के परिवार के तरह ही भाषाओं के भी परिवार होते हैं । एक ही मूल भाषा से जन्मी भाषाएँ एक ही परिवार की भाषाएँ कहलाती हैं । एक ही मूल स्रोत के कारण इन भाषाओं में बहुत सारी समानताएं पायी जाती हैं । 

विश्व की लगभग 7000 भाषाओं को 12 मुख्य भाषा परिवारों में विभाजित किया जाता है । ये परिवार हैं —

  1. भारोपीय, 
  2. अमेरिकी ,
  3. द्रविड़ , 
  4. बुशमैन
  5. चीनी , 
  6. आग्नेय ,
  7. सेमेटिक , 
  8. हेमेटिक , 
  9. यूराल – आल्टाइक , 
  10. बाँटू ,
  11. काकेशस , 
  12. सूडानी ।

भारत में दुनिया के 4 भाषा परिवारों की भाषाएँ बोली जाती हैं , जिनमें से 2 भारोपीय भाषा परिवार और द्रविड़ भाषा परिवार मुख्य हैं । 

उत्तर भारत ( North india )

उत्तर भारत की अधिकांश भाषाएँ , अंग्रेजी , जर्मन , फ्रांसीसी , रूसी , फारसी , एवं ग्रीक आदि भाषाओं को भारोपीय भाषा परिवार ( कुल ) की भाषाएँ माना जाता है । 

दक्षिण भारत ( South india )

दक्षिण भारत में बोली जाने वाली भाषाएँ द्रविड़ भाषा परिवार ( कुल ) की भाषाएँ हैं ।

तो दोस्तों आशा करता हूँ की इस आर्टिकल में दी गयी सभी जानकारी जैसे की — लिपि किसे कहते है? ( What is the script ) , भाषा से सम्बन्ध , भाषा परिवार आदि प्रश्नों का उत्तर आपको अच्छे से समझ आ गया होगा । और यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है । तो हमें कमेंट्स करके जरुर बतायें हमें आपकी मदद करने में बहुत ख़ुशी होगी । धन्यवाद्…

Read More—