You are currently viewing उपसर्ग किसे कहते हैं? ( Upasarg kise kahate hain )

उपसर्ग किसे कहते हैं? ( Upasarg kise kahate hain )

उपसर्ग किसे कहते हैं? ( What is the prefix )

उपसर्ग किसे कहते हैं : कुछ ऐसे शब्दांश हैं जो किसी पूरे शब्द के पहले जुड़कर उसके अर्थ में कई तरह के परिवर्तन ला देते हैं । ये शब्द सार्थक नहीं होते , पर जिस शब्द के पहले जुड़ते हैं उसमें एक विशेषता ला देते हैं ।
उदाहरण : ‘ हार ‘ एक शब्द है जिससे पूर्व प्र , परि , आ , वि , सं लगाने से उसमें कितना हेर – फेर हो गया है – आहार ( खाना ) , परिहार ( त्याग , दूर करना ) , प्रहार ( चोट ) , विहार ( घूमना ) , संहार ( नाश ) , ‘ बल का अर्थ है शक्ति ‘ निर् लगाने से निर्बल बना जिसका अर्थ है – शक्तिहीन और स – उपसर्ग लगाए तो सबल का अर्थ हो शक्तिमान , बलवान ।
उपसर्गों को पढ़ते समय एक विशेष बात ध्यान देना जरूरी है कि इनसे कभी – कभी तो ऐसा अर्थ हो जाता है कि मूल या रूढ़ शब्द से उसके ताल – मेल बिठाना बहुत कठिन हो जाता है । दूसरी बात यह है कि मूल में कोई शब्द संज्ञा है , तो उपसर्ग लगने से विशेषण हो जाता है और विशेषण है तो संज्ञा या क्रिया-विशेषण हो जाता है

कुछ उपसर्ग और उनके उदाहरण :

अ – अभाव , निषेध ( नहीं )
यह उपसर्ग तत्सम संज्ञाओं और विशेषणों यानी संस्कृत के ऐसे शब्दों के अन्त में जुड़कर प्रायः उनका अर्थ तो उलट देता है या बहुत कुछ बदल देता है , जैसे – अकथनीय , अकर्ता , अकर्म , अकलंक , अकाल , अक्षय , अचल , अजर , अधर्म , असंगति , असमय , अस्थिर आदि ।

अ ( हिंदी )
अनेक तद्भव शब्दों में भी अ – उपसर्ग लगता है , जैसे – अचूक , अडिग , अमिट , अलग , अथक ।

अति – अधिक , उस पार , ऊपर
यह उपसर्ग ‘ नियमित या सामान्य से अधिक ‘ , साधारण के अतिरिक्त या सिवाय ‘ आवश्यकता या औचित्य से अधिक ‘ आदि अर्थ देता है , जैसे – अतिक्रमण , अतिभोग , अतिरंजना , अतिरिक्त , अतिरेक , अतिवृष्टि , अतिसार , अतीत , अत्यंत आदि ।

अधि – ऊपर , ऊँचा / प्रधान , मुख्य / अधिकार / अधिक
उदाहरण : अधिकरण , अधिकार , अधिकृत , अधिक्षेत्र , अधिगम , अधिग्रहण , अधिनियम , अधिनायक , अधिसूचना ।

अन् – अभाव , निषेध
अ – निषेधात्मक उपसर्ग का वह रूप जो संस्कृत में स्वर से आरंभ होने वाले शब्दों में लगता है ।
उदाहरण : अनंत , अनधिकार , अनंय , अनपेक्षित , अनभिज्ञ , अनर्थ , अनादर , अनादि , अनावश्यक , अनिच्छुक ।

अन ( हिंदी ) -निषेध , अभाव या विपरीत
तद्भव शब्दों में इसी अर्थ में अन उपसर्ग ( बिना हल चिहन ) बहुत – से शब्दों में जुड़ता है ।
उदाहरण : अनकहा , अनगढ़ , अनगिनत , अनजाना , अनेदखा , अनपढ़ , अनमना , अनमोल , अनसुना , अनसुनी , अनहोनी ।

अनु – पीछे , संग – साथ , प्रत्येक , बार – बार , अनुकूल , समान
उदाहरण : अनुकंपा , अनुकरण , अनुकूल , अनुक्रम , अनुचर , अनुच्छेद , अनुदेश , अनुपात , अनुप्रास , अनुमान , अनुयायी आदि ।

अभि – सामने , पास , कुशल , अच्छी तरह और अनुचित
उदाहरण : अभिकर्ता , अभिजात , अभिज्ञ , अभिनंदन , अभिनय , अभिप्राय , अभिभावक , अभिमान , अभियंता , अभिलेख , अभिवृद्धि , अभ्युदय ।

आ – अपनी आरे , उल्टा , बलपूर्वक , तर्क आदि
उदाहरण : आकर्षण , आकलन , आकांक्षा , आक्रमण , आचरण , आजन्म , आदर्श , आधार , आनंद , आपत्ति , आभार , आभूषण , आमंत्रण , आमरण , आराधना , आवेग , आहार आदि ।

आत्म – अपना
उदाहरण : आत्मकथा , आत्मगौरव , आत्मघात , आत्महत्या , आत्मनिर्भर , आत्मज आदि ।

उत् – ऊपर , ऊँचा , श्रेष्ठ
उदाहरण : उत्कंठा , उत्कर्ष , उत्कीर्ण , उत्खनन , उत्तर , उत्तराधिकार , उत्तीर्ण , उत्तेजना , उत्थान , उत्पत्ति , उत्पल , उत्पात , उपद्रव , उदय , उद्गम , उद्घाटन , उन्नति ।

उप – आरंभ , समीपता , विस्तार या अधिकता , गौण ता , छोटाई और व्याप्ति
उदाहरण : उपकरण , उपकार , उपक्रम , उपजीविका , उपजीवी , उपद्रव , उपधातु , उपनगर , उपनाम , उपनिवेश , उपभोक्ता , उपमा , उपयुक्त , उपवन , उपलक्ष्य , उपस्थित , उपहार , उपासना ।

चिर – बहुत समय , बहुत समय तक
उदाहरण : चिरंतन , चिरंजीव , चिरकाल , चिरायु ।

तत् – वह
उदाहरण : तत्काल , तत्कालीन , तत्क्षण , तत्त्व , तत्पुरुष , तत्सम , तदुपरांत , तद्भव , तन्मय आदि ।

दुः , दुर् , दुस् , दुष् – बुराई अथवा निषेध और कठिनता
उदाहरण : दु : ख , दु : साहस , दुराग्रह , दुराचारी , दुरात्मा , दुरुपयोग , दुर्गंध , दुर्गती , दुर्गम , दुर्घटना , दुर्दिन , दुर्बल , दुर्लभ , दुर्व्यवहार , दुश्चरित्र , दुष्कर्म , दुष्प्रभाव आदि ।

नि – झुंड या समूह , अधोभाव , अत्यंत , आदेश , भीतर
उदाहरण : निकाय , निक्षेप , निखिल , निगम , नितंब , निदर्शन , निदान , निधि , निपात , निबंध , निमंत्रण , नियंत्रण , नियम , नियोजन , निवारण , निवास , निवेदन , निवेश , निहित , न्याय आदि ।

पर – पराया , दूसरा , गैर , पीछे का
उदाहरण : परछाँई , परजीवी , परतंत्र , परदादा , परदादी , परदेश , परपोता , परमार्थ , पराधीन आदि ।

परा – परे , पीछे , उल्टा
उदाहरण : पराक्रम , पराजय , पराभूत , पराकाष्ठा आदि ।

परि – चारों ओर , अच्छी तरह , अतिशय , पूर्ण , बुरा
उदाहरण : परिकलन , परिक्रमा , परिसर , परिग्रह , परिचय , परिचालन , परिजन , परिजीवी , परिणय , परित्याग , परिधि , परिपालन , परिपूर्ण , परिभ्रमण , परिवर्तन , परिवेश आदि ।

पुनः – फिर , फिर से , दोबारा
उदाहरण : पुनरागमन , पुनरवलोकन , पुनरावृत्ति , पुनरीक्षण , पुनर्ग्रहण , पुनर्वासन , पुनर्विवाह , पुन : प्राप्ति आदि ।

प्र – आगे , बहुत , विशेष , मुख्य , बड़ा , अंतर
उदाहरण : प्रकथन , प्रकांड , प्रकार , प्रकाश , प्रकृति , प्रकोप , प्रगति , प्रचंड , प्रचार , प्रजा , प्रणय , प्रणाम , प्रताप , प्रथा , प्रदर्शन , प्रदेश , प्रपात , प्रबोध , प्रभु , प्रमोद , प्रयास , प्रलय , प्रलोभन , प्रपवास , प्रवेश , प्रशंसा , प्रशांत , प्रशासन , प्रसंग , प्रौढ़ आदि ।

प्रति – विपरीत , सामने , बदले में , हर एक , समान , मुकाबले में , अधीनस्थ

उदाहरण : प्रतिकार , प्रतिकूल , प्रतिगामी , प्रतिग्रह , प्रतिघात , प्रतिज्ञा , प्रतिद्वंद्वी , प्रतिनिधि , प्रतिपक्ष , प्रतिपालन , प्रतिबंध , प्रतिभा , प्रतिमा , प्रतिरूप , प्रत्यर्पण , प्रत्याश्या , प्रत्येक ।

बन ( फारसी ) -बुरा
उदाहरण : बदइंतजामी , बदकिस्मत , बदगुमान , बदचलन , बदजुबान , बदतमीज , बदनाम , बदबू , बदमाश , बदसलूकी , बदहवास ।

बहु – बहुत ( मात्रा में ) , अनेक ( संख्या में )
उदाहरण : बहुभाषी , बहुभुज , बहुमत , बहुमूल्य , बहुरूपिया , बहुवचन , बहुव्रीहि , बहुसंख्यक ।

बे ( फारसी ) -बिना रहित
उदाहरण : बेअदब , बेअसर , बेइज्जत , बेकरार , बेकसूर , बेकायदा , बेकार , बेखबर , बेवकूफ , बेनकाब , बेशक , बेशरम , बेसमझ , बेहद , बेहिसाब , बेहोश ।

वि – विशेष , अनेकरूप , विपरीत , अभाव , दूसरा ( भिन्न )
उदाहरण : विकर्षण , विकार , विकास , विकीर्ण , विक्रम , विक्रय , विघटन , विचरण , विचलित , विचार , विजय , विज्ञान , विद्रोह , विन्यास , विभाजन , विभूति , विलाप , विविध ।

स – के सहित या के साथ , एक ही में का
उदाहरण : सकर्मक , सकाम , सक्रिय , सक्षम , सचेत , सजीव , सतर्क , समूल , सरस , सस्वर , सहृदय आदि ।

सत् – अच्छा , श्रेष्ठ
उदाहरण : सज्जन , सत्कार , सत्पात्र , सदाचारी , सद्गुण , सद्भाव , सत्संग ।

सम् – भली प्रकार , उत्कृष्ट , साथ , पूर्ण
उदाहरण : संकलन , संकल्प , संकीर्ण संकुचित , संकोच , संक्षेप , संख्या , संगम , संगीत , संग्रह , संगठित , संघर्ष संज्ञा , संतुलित , संदेह , संपर्क , संपूर्ण , संयुक्त , संवेदना , संशोधन , संश्लेषण , संसद , संस्कार , संहिता , समर्पण , समाचार , समीक्षा , समुचित ।

सम – साथ , बराबर , पास
उदाहरण : समकक्ष , समकालीन , समकोण , समक्ष , समतल , समदर्शी , समबाहु , समवयस्क , समीकरण आदि ।

सह – साथ , सलग्न
उदाहरण : सहकारी , सहचर , सहज , सहपाठी , सहवास , सहोदर आदि ।

सु – अच्छा , सुंदर , अधिक , सहज
उदाहरण : सुकर्म , सुकुमार , सुगम , सुगंध , सुचारु , सुदर्शन , सुपुत्र , सुमार्ग , सुयोग , सुरम्य , सुलभ , सुविचार , सुविधा , सुसंगति आदि ।

स्व – निजी , अपना
उदाहरण : स्वच्छंद , स्वतंत्र , स्वदेश , स्वयं , स्वरूप , स्वागत , स्वाधीन , स्वाभिमान , स्वार्थ , स्वीकार ।

हम ( फारसी ) -साथ रहने वाला , एक – सा , बराबर
उदाहरण : हम – उम्र , हम – वतन , हम – सफ़र , हम – शक्ल , हम – दर्दी आदि ।

हर ( फारसी ) -प्रत्येक , एक – एक
उदाहरण : हर – एक , हर – माह , हर – कोई , हर – दम , हर रोज आदि ।

तो दोस्तों , आशा करता हूँ की इस लेख में दी गयी सभी जानकारी जैसे की — उपसर्ग किसे कहते हैं? ( Upasarg kise kahate hain ) आदि प्रश्नों का उत्तर आपको अच्छे से समझ आ गया होगा । यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है, तो हमें कमेंट्स करके जरुर बतायें… [ धन्यवाद् ]

Read More—